Home समाचार CBI अधिकारी के सुसाइड पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, बोले- ‘मुझे...

CBI अधिकारी के सुसाइड पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, बोले- ‘मुझे फंसाने के लिए एजेंसी ने बनाया था दबाव’

37
0

दिल्ली में नई आबकारी नीति पर शुरू हुई सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच सीबीआई के अधिकारी की आत्महत्या ने भी सियासी रंग ले लिया है। मनीष सिसोदिया इस आत्महत्या के पीछे उन पर दवाब बताया।

नई दिल्ली

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल नई आबकारी नीति को लेकर उठा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच इस मामले में अब सीबीआई ऑफिसर के सुसाइड केस की भी एंट्री हो गई है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले एक सीबीआई अफसर ने आत्महत्या कर ली थी। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि ‘उस अफसर के ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था, ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके।’ यह वजह है कि सीबीआई के अधिकारी ने दबाव की वजह से खुदकुशी कर ली थी।

Delhi Deputy CM Manish Sisodia Raised Questions On CBI Officer Suicide

मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को दी नसीहत
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को भी नसीहत देते हुए कहा कि, ‘मैं PM को बोलना चाहता हूं कि अगर आप मुझे फंसाना चाहते हैं तो फंसा लीजिए, लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर ना करें।’

सिसोदिया ने कहा कि, ‘किसी का घर उजड़ रहा है। आप महंगाई पर काम क्यों नहीं करते, स्कूल बनाने पर काम क्यों नहीं करते। इन सब में क्यों लगे है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं।’

मनीष सिसोदिया का दावा, CBI अधिकारी पर झूठा फंसाने का बनाया दबाव
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि, पिछले 2 दिन पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली। जितेंद्र कुमार एंटी करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे।

उन पर शराब नीति के मामले में जो FIR कराई गई है, उसका लीगल मामला वही देख रहे थे। मनीष सिसोदिया ने दावा है कि, उनके ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था, ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके।

दिल्ली के डिप्टी सीएम के मुताबिक, उनके ऊपर इस केस को लेकर इतना दबाव डाला गया कि वे मानसिक दबाव में आ गए और उन्होंने सुसाइड कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here