Home समाचार पति पसंद नहीं करता था इस कारण नव विवाहिता ने पी लिया...

पति पसंद नहीं करता था इस कारण नव विवाहिता ने पी लिया था जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम, पति पर अपराध दर्ज

40
0

परिजनों की समझाइस के बाद ही नहीं सुधरी पति की हरकत मारपीट करता था पत्नी को प्रताड़ित

नव विवाहिता के माता पिता लगाया दमाद पर लगाया बेटी को प्रताड़ित कर मजबूर करने का आरोप

बिलासपुर. शादी के बाद पति मारपीट कर पत्नी को प्रताड़ित किया करता था। पति की प्रताड़ना से परेशान होकर तीन माह पूर्व नवविवाहिता ने जहर सेवन कर लिया था। निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई थी। परिजनों के बयान, जांच व बिसरा रिपोर्ट के आधार पर कोनी पुलिस ने पत्नी को आत्म हत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर पति को आरोपी बनाया है।

पुलिस के अनुसार जूनापारा चौकी क्षेत्र नवागांव पाली निवासी रमेश कुमार व चौपी बाई की बेटी देवकी मरावी (22) का विवाह वर्ष 2018 में कोनी क्षेत्र के अमतरा निवासी सियाराम मरावी (27) के साथ हुआ था। शादी के बाद से सियाराम पत्नी देवकी को ना पसंद होने की वजह से मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर देवकी अपने मायके नवागांव में आकर रहने लगी थी। इस दौरान पति के परिजन नवविवाहिता को लेकर ससुराल आ गए। ससुराल आई देवकी की परेशानी उस दौरान और बढ़ गई जब पति सियाराम उसे ना पसंद करने की बात कहते हुए रोजना मारपीट करने लगा। पति द्वारा शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 22 जून 2022 को देवकी ने अपने ससुराल अमतरा में जहर सेवन कर लिया।

पति सियाराम व अन्य परिजनों ने नव विवाहिता को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया था। 23 जून को देवकी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में देवकी के पिता रमेश कुमार व मां चौपी बाई के आरोप, बिसरा रिपोर्ट व मर्ग जांच में सियाराम द्वारा देवकी को ना पसंद करने की बात कहते हुए प्रताड़ित करने का खुलासा हुआ था। कोनी पुलिस ने पति सियाराम पर देवकी मरावी को आत्म हत्या करने के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर पति की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here