Home समाचार गुमशुदा माता-पिता की तलाश में था युवक, पर नसीब हुआ केवल उनका...

गुमशुदा माता-पिता की तलाश में था युवक, पर नसीब हुआ केवल उनका कंकाल

32
0

नवागढ़ थाना में 17 अगस्त को प्रार्थी ने अपने माता-पिता के गुमशुदगी दर्ज कराया था। परिजन अपने स्तर से बुजुर्ग दंपत्ति के तलाश कर रहे थे लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था।

नांदघाट। रविवार को नांदघाट-तरपोंगी रोड स्थित गैस गोदाम के पीछे शिवनाथ नदी में पति-पत्नी का नरकंकाल मिला है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त मृतक चवन लाल साहू पिता लत्तू उम्र 55 वर्ष ग्राम मरका थाना नवागढ़ और उसकी पत्नी मृतका गौरी साहू पति चवन लाल साहू उम्र 48 वर्ष के रूप में की है।

nan.jpg

प्रार्थी अनुज साहू पिता चवन उम्र 32 वर्ष निवासी मरका ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता चवन लाल साहू और गौरी साहू 15-16 अगस्त के दरमियानी रात को बिना बताए घर से कही चले गए थे। जिसके बाद नवागढ़ थाना में 17 अगस्त को प्रार्थी ने अपने माता-पिता के गुमशुदगी दर्ज कराया था। परिजन अपने स्तर से बुजुर्ग दंपत्ति के तलाश कर रहे थे लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था।

shivnath.jpg

रविवार को तरपोंगी के रास्ते नदी के किनारे-किनारे ढूंढते हुए आ रहे थे। तभी नांदघाट गैस गोदाम के पीछे शिवनाथ नदी में दोनों मृतक दंपत्ति के नरकंकाल दिखाई दी।जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांदघाट पुलिस को परिजनों ने उनके द्वारा पहने गए कपड़े से दोनों नरकंकाल के शिनाख्त की। पुलिस ने दोनों नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ भेजा,जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।वही नांदघाट पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here