Rahul Gandhi T-Shirt Row: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के पहने एक टी-शर्ट को लेकर मचे घमासान में अब गृह मंत्री अमित शाह भी कूद पड़े हैं। आज राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस टी-शर्ट के बहाने राहुल गांधी पर करारा हमला किया।
Rahul Gandhi T-Shirt Row: कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के पहने एक टी-शर्ट को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के टी-शर्ट की कीमत बताती हुई तस्वीरें शेयर की थी। अब राजस्थान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उसी टी-शर्ट को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है।
राजस्थान के जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं। गृह मंत्री ने आगे कहा कि मैं राहुल बाबा और कांग्रेसियों उनका संसद एक भाषण याद दिलाता हूं। राहुल बाबा ने एक बार कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। अरे राहुल बाबा, किस किताब में पढ़े हो आप? ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों, लाख लोगों ने प्राणों की आहुति दी।
जोधपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को शाह ने किया संबोधित
मालूम हो कि अमित शाह इस समय राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर है। जोधपुर संभाग में आयोजित बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर भी हमला किया। अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार की सरकार चलल रही है, उससे हम सभी दुखी है। राजस्थान में चल रही मौजूदा सरकार ने प्रदेश को विकास में सबसे पीछे ले जाने का काम किया है।
कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे करती है, उसे पूरा नहींः शाह
जोधपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में अमित शाह ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा- 10 दिन के अंदर किसानों का ऋण माफ करने का क्या हुआ? युवाओं को 3,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का क्या हुआ? 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का क्या हुआ? कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे कर सकती है, वादों को पूरा नहीं कर सकती है।