Home समाचार अपराधियों में एसपी अक्षय कुमार का खौफ

अपराधियों में एसपी अक्षय कुमार का खौफ

105
0

0 एसपी अक्षय कुमार की कार्यपद्धति नए जिले के लिए बेहद कारगर
0 नशे व अपराध पर रोकथाम के लिए एसपी की पैनी नजर
मोहला-मानपुर (दावा)।
छत्तीसगढ़ राज्य के नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में इन दिनो एसपी अक्षय कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, नए जिले में इनकी आमद से पुलिसिया व्यवस्था बेहतर होने के साथ आमजन के लिए सुकून भरी साबित हो रही है। जिले के अधिकांश इलाकों में नशे के कारोबार सहित अपराध जगत पर जमकर अंकुश नजर आ रहा है। बता दें कि 2018 बैच के आईपीएस अक्षय कुमार अपनी बेहतर कार्यप्रणाली व निडरता के लिए जाने जाते हैं, जिनका स्थानांतरण नारायणपुर से जिला मोहला मानपुर अं. चौकी में किया गया है। जहां इन्होंने पदभार ग्रहण करते ही सभी थाना चौकी प्रभारियों की बैठक सुनिश्चित कर जिले में नशे के कारोबार व कट्टीपार व अपराध की रोकथाम हेतु उचित दिशा निर्देश जारी कर पुलिसिया व्यवस्था बेहतर करने के कड़े निर्देश जारी किए। वही आईपीएस अक्षय कुमार के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों द्वारा लगातार इलाके में नशे व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ बड़े पैमाने पर की जा रही है। नए जिले के अधिकांश इलाकों में नशे के कारोबार ने दम तोड़ दिया है, कई तो जो नशे का कारोबार जो करते थे वे भूमिगत हो गए है, वही असामाजिक तत्वों सहित अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ साफ देखा जा सकता है।

एसपी अक्षय कुमार की आमद से जिले में फरियादियों की सुनवाई बेहतर होने के साथ कारगर नजर आ रही है, जहां फरियादियों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सीधे कार्यवाही की जा रही है तथा अपराध में लिप्त आरोपियों को सीधे जेल भेजा जा रहा है। आईपीएस अक्षय कुमार पुलिस विभाग में कुशल नेतृत्व तथा पुलिस विभाग में बेहतर बदलाव के लिये जाने जाते हैं। ये 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है, इनकी पहली पोस्टिंग रायपुर में नगर पुलिस अधीक्षक उरला में हुई, यहां वाई अक्षय कुमार ने 193 रेड कार्यवाही की जिसमें 100 पेटी नाइट्रोटेन नशे की गोली, 450 पेटी अवैध शराब तथा 15 चोरी की बाईक जैसे बड़े मामले इनके द्वारा पकड़े गए, जिस दिन रायपुर से इनके ट्रांसफर की लिस्ट निकली उसी दिन अक्षय कुमार के द्वारा अफीम पर बड़ी कार्यवाही की गई। रायपुर उरला में 97 बार गांजे के छोटे बड़े मामले इनके द्वारा पकड़े गए, होली के दिन ढाई साल की बच्ची से रेप के आरोपी को इन्ही आईपीएस अक्षय कुमार के द्वारा नेपाल भाग रहे रास्ते से पकड़ा गया था जिसके बाद जनता के हीरो बन गए थे बाद रायपुर उरला से इनका ट्रांसफर नारायणपुर हुआ। 8 माह तक घोर नक्सल इलाके नारायणपुर में नक्सल आपरेशन पर कार्यरत रहे, यहां इन्होंने 15 लाख के इनामी नक्सली को ढेर किया जिसमे एके 47 राइफल जैसी आटोमेटिक हथियार बरामद किया गया, तथा कुछ दिन बाद गस्त के दौरान 3 नक्सली सदस्य भी पकड़े, जिनकी निशानदेही पर डी. आर. जी. टीम की मदद से 8 रायफल भरमार भी जप्त किये, यहां भी वही रायपुर उरला जैसा हुआ जिस दिन इनका नारायणपुर से ट्रांसफर का आदेश आया उसी दिन इन्होंने 8 रायफल भरमार पकड़ी थी। इसे हम संयोग कहे या कुछ और नारायण पुर से आईपीएस अक्षय कुमार को नया जिला मोहला मानपुर अं.चौकी मे बतौर विशेष कर्तव्य पुलिस अधिकारी बनकर अपनी सेवाएं दी, इनके पिछले कार्य व वर्तमान कार्य से प्रभावित हो कर शासन ने इन्हें पुन: उसी जगह पर जिला पुलिस अधीक्षक की कमान भी दे दी। कमान मिलते ही अक्षय कुमार अपनी कार्यशैली अनुसार कार्य शुरू कर दिया, जिससे अपराधियों में हडक़ंप मच गई है, जहां नवीन जिला मोहला मानपुर अं.चौकी में इनकी पदस्थापना बाद से यहां की पुलिसिया व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है। लगातार अपराध व नशे के कारोबार पर अंकुश व कार्यवाहियों का सिलसिला नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here