Home समाचार ढाबे में कुर्सी के नाम पर शुरू हुये विवाद व मारपीट के...

ढाबे में कुर्सी के नाम पर शुरू हुये विवाद व मारपीट के बाद खैरागढ़ के जमातपारा में देर रात चली गोली

206
0

विभा सिंह के अंगरक्षक से पिस्तौल छीन युवक ने चलाई गोली, जमकर विवाद व मारपीट के बाद अंगरक्षक का सिर फूटा
0 रविवार की देर रात नगर के धरमपुरा, जयस्तंभ चौक व जमात पारा में गैंगवार
0 पुलिस ने घटना में लिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से भेजा जेल
0 विभा सिंह के अंगरक्षक को मारने वाले 4 आरोपी युवकों के खिलाफ 307 दर्ज
अंगरक्षक व एक अन्य आरोपी के विरूद्ध भी गैरजमानती धारा के तहत अपराध दर्ज
खैरागढ़ (दावा)।
ढाबे में कुर्सी देने के नाम पर शुरू हुये विवाद ने खैरागढ़ में गैंगवार का रूप धारण कर लिया और विवाद बढऩे के बाद देर रात जमातपारा इलाके में सरकारी 9-एमएम पिस्तौल से फायरिंग भी हुई. दरअसल विवाद की शुरूआत नगर के आऊटर में धरमपुरा स्थित प्रियांशु ढाबा में हुई जहां पूर्व विधायक स्व.देवव्रत सिंह की पत्नि श्रीमती विभा सिंह का अंगरक्षक ईश्वर सिंह पिता सत्यबीर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धनोदा जिला मनेन्द्रगढ़ (हरियाणा) वर्तमान आरक्षक व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी रायपुर पीएसओ विभा सिंह खैरागढ़ व मृणाल सिंह उर्फ नन्हा पिता सुनील सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र.04 जमात पारा खैरागढ़ खाना खाने गये थे वहीं बगल में देवा सिंह राजपूत पिता नरेश सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जय स्तंभ चौक के पास खैरागढ़ अपने दोस्तों के साथ ढाबे में मौजूद था वहीं रात तकरीबन 11.30 बजे के आसपास कुर्सी देने के नाम पर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ.

बताया जा रहा हैं कि विभा सिंह के पीएसओ ईश्वर सिंह ने देवा से कुर्सी लाने कहा लेकिन उसने मना कर दिया फिर दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, किसी तरह ढाबे से विवाद खत्म कर दोनों पक्ष वहां से चले गये लेकिन तकरीबन 1 घंटे बाद अंगरक्षक ईश्वर अपने सहयोगी मृणाल के साथ देवा के घर पहुंच गया जहां देवा की अनुपस्थिति में उसकी मां से अंगरक्षक का कुछ विवाद हुआ और अंगरक्षक ने देवा के घर का दरवाजा भी तोड़ दिया वहीं देवा और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी भी दी, इस बात की जानकारी मिलने पर देवा अपने गुट के साथ जय स्तंभ चौक पहुंचा जहां दोनों गुट में फिर जमकर विवाद, गालीगलौच और मारपीट की नौबत आ गई.

अंगरक्षक ने निकाल ली अपनी सरकारी पिस्तौल
इस घटना के दौरान अंगरक्षक ने अपनी सरकारी पिस्तौल निकाल ली और विवाद बढ़ गया जिसका विडियों भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि इस घटना के बाद मची अफरा-तफरी में देवा गुट की तरफ से भी धारदार हथियार निकल आये जिसकी पुष्टि वायरल वाडियो में हो रही आवेशात्मक बातचीत से हो रही हैं लेकिन इस दौरान अंगरक्षक और उसके सहयोगी जय स्तंभ से निकल गये. इधर घर में हुई तोडफोड़ और मां के साथ हुये विवाद के बाद क्रोधित देवा सिंह अपने छोटे भाई विक्की सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष, रिजवान उर्फ लक्की सोलंकी पिता रफीक सोलंकी उम्र 27 वर्ष निवासी दाऊचौरा व हेमंत रजक पिता स्व.दिलीप रजक उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र.06 बरेठपारा के साथ अंगरक्षक ईश्वर सिंह को ढूंढते हुये जमात पारा स्थित मृणाल सिंह के घर पहुंच गये और यहां अंगरक्षक के साथ देवा और उसके साथियों की अंतिम लड़ाई हुई, पुलिस का कहना हैं कि यहां देवा और उसके सहयोगियों ने अंगरक्षक का 9-एमएम पिस्तौल छीना और मौके पर ही एक फायर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और अंगरक्षक को बेहोश हालत में नाली में पटक-कर वहां से फरार हो गये.

गनीमत इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद घायल अंगरक्षक को सिविल अस्पताल उपचार के लिये लाया गया वहीं दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में अपराध पंजीबद्ध कराया गया हैं. पुलिस ने प्रार्थी मृणाल सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी देवा सिंह, रिजवान उर्फ लक्की, विक्की सिंह व हेमंत रजक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 307 (34) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं वहीं प्रार्थी देवा सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी मृणाल सिंह उर्फ नन्हा व सरकारी अंगरक्षक ईश्वर सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 452 (34) के तहत जुर्म दर्ज कर देर शाम खैरागढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने सभी आरोपियों न्यायिक रिमांड पर सलौनी उपजेल दाखिल कर दिया हैं.

घटना की जानकारी के बाद अंगरक्षक को किया गया निलंबित
घटना की जानकारी के बाद छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी रायपुर ने आरोपी आरक्षक व विभा सिंह के अंगरक्षक ईश्वर सिंह पिता सत्यबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं. पत्रवार्ता के दौरान पूरी घटना की जानकारी देते हुये खैरागढ़ पुलिस थाना परिसर में एएसपी सुश्री नेहा पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस नये सिरे से प्रयास करेगी, नगर के आऊट साईड एरिया में पेट्रोलिंग बेहतर कर होटल ढाबों में शराबखोरी पर भी अंकुश लगाया जायेगा. बहरहाल आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हंैं.

विभा सिंह ने लगाया षडयंत्र का आरोप वहीं जान का खतरा भी बताया
पूरे मामले में स्व. देवव्रत सिंह की पत्नि विभा सिंह ने बड़े षडयंत्र का आरोप लगाते हुये टीआई सहित पुलिस के आला अधिकारियों व हाईकोर्ट के एडव्होकेट जनरल को पत्र लिखकर अपने साथ हो रहे बड़े षडयंत्र का आरोप लगाया हैं वहीं खुद की जान को गंभीर खतरा भी बताया हैं. विभा के अनुसार उनके अंगरक्षक ईश्वर सिंह को पुरानी रंजिश के तहत मारा गया हैं और सरकारी पिस्तौल छीनकर उसे उनकी वजह से जान से मारने की कोशिश की गई हैं. उन्होंने घटना में अंगरक्षक की पिस्तौल छीनकर फायर करने वाले रिजवान उर्फ लक्की सोलंकी का जिक्र करते हुये पूर्व में भी उसके भाई राजा सोलंकी द्वारा की गई नारेबाजी का वीडियों भी वायरल किया हैं. इन आरोपों के बाद खैरागढ़ में राजनीति भी गरमा गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here