पुलिस के मुताबिक ट्रेवल्स का काम करने वाला सिद्धार्थ सोनी शनिवार को अपने साथी संदीप, तारीख, कुणाल के अलावा तीन-चार युवतियों के साथ होटल फ्लोरेंस गए थे। इस दौरान होटल की पार्किंग में उनके साथ गई युवती पर दिव्यम शाह ने अभद्र कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की। कुणाल ने इसका विरोध करते हुए दिव्यम को ऐसा करने से मना किया। फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। होटल के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को समझाया तब मामला शांत हुआ।
रायपुर. तेलीबांधा स्थित एक होटल के बाहर युवती छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर युवकों ने एक युवक और उसके साथियों की जमकर पिटाई की। इससे एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आरोपियों ने उसके सिर पर कांच की बोतल से हमला किया था, जिससे उसे गंभीर चोटें लगी हैं। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। युवती से छेड़छाड़ होने के बावजूद आरोपियों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया गया। उल्टा आरोपियों की शिकायत पर देर रात पीड़ितों पर भी अपराध दर्ज कर दिया।
पुलिस के मुताबिक ट्रेवल्स का काम करने वाला सिद्धार्थ सोनी शनिवार को अपने साथी संदीप, तारीख, कुणाल के अलावा तीन-चार युवतियों के साथ होटल फ्लोरेंस गए थे। इस दौरान होटल की पार्किंग में उनके साथ गई युवती पर दिव्यम शाह ने अभद्र कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की। कुणाल ने इसका विरोध करते हुए दिव्यम को ऐसा करने से मना किया। फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। होटल के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को समझाया तब मामला शांत हुआ। इसके बाद रात करीब 12.45 बजे होटल के पास ही स्थित प्रेमिका पान सेंटर में कुणाल और उसके साथी पान लेने पहुंचे। वहां पर पहले से गौरव सोनी, रूपेश सोनी, दिव्यम और अन्य लड़के खड़े थे।
दोनों फिर भिड़ गए। आरोपियों ने कुणाल की पिटाई शुरू कर दी। इससे कुणाल बुरी तरह घायल हो गया। दूसरी ओर कुणाल और उसके साथियों ने भी उनसे मारपीट की। मारपीट करने के बाद दिव्यम, गौरव, रूपेश व अन्य लड़के भाग निकले। मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की गई। पुलिस नने गौरव सोनी, रूपेश सोनी, दिव्यम और अन्य लड़कों पर अपराध दर्ज किया। दूसरी ओर रूपेश सोनी की शिकायत पर पुलिस ने कुणाल, सिद्धार्थ व अन्य के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर लिया।
मामले की जांच चल रही है। घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।