Home समाचार दादागिरी पर उतरी लड़कियां: एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा, मारपीट का वीडियो...

दादागिरी पर उतरी लड़कियां: एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

72
0

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर लड़कियों ने भी थाने में शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक राहुल ट्रेवल्स में दिनेश गुप्ता ड्राइवरी का काम करता था। मई में उसने काम छोड़ दिया था। उसकी दो माह की तनख्वाह नहीं मिली थी।

airport

रायपुर. शहर में अब लड़के ही नहीं लड़कियां भी खुलेआम गुंडागर्दी कर रही हैं। माना एयरपोर्ट में ट्रेवल्स कंपनी में काम करने वाली लड़कियों ने एक युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। उसे इतना पीटा कि उसके कपड़े तक फट गए। आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी कुछ नहीं किया।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर लड़कियों ने भी थाने में शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक राहुल ट्रेवल्स में दिनेश गुप्ता ड्राइवरी का काम करता था। मई में उसने काम छोड़ दिया था। उसकी दो माह की तनख्वाह नहीं मिली थी। इसके लिए वह रविवार की शाम करीब 5 बजे पिकअप ऑफिस पहुंचा एयरपोर्ट स्थित राहुल ट्रेवल्स के पिकअप ऑफिस पहुंचा था। वहां युवतियां बैठी थी। दिनेश ने उनसे संचालक का नंबर मांगा। युवतियों ने उनसे उन्हें मेन ऑफिस जाने के लिए कहा,

लेकिन वह नहीं गया। यह पहले भी आया था। इसी दौरान ऑफिस की पूजा, प्रीति, सोनम आदि युवतियों ने उससे गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। काउंटर के सामने से पीटते हुए उसे रोड पर ले गए। वहां उसके चेहरे और आंख में ज्वलनशील स्प्रे छिड़क दिया। इसके बाद सभी युवतियां हाथ-मुक्कों, पैर और बेल्ट से पीटती रहीं। इस दौरान युवक का शर्ट फट गया। इसके बाद भी युवतियां नहीं मानीं और उसे बेल्ट से पीटती रहीं।

बाद में युवक किसी तरह उनसे बचकर माना थाने पहुंचा और आरोपी युवतियों के खिलाफ सोनम सहित अन्य लड़कियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक के थाने पहुंचते ही पीछे पीछे युवतियां भी थाने पहुच गई और उसके खिलाफ गाली-गलौज करने की शिकायत की। पुलिस उनकी कीर्तन राठौर, एएसपी ग्राम शिकायतों की जांच कर रही है।

सुरक्षाकर्मी भी नहीं आए सामने
युवतियों द्वारा इस तरह मारपीट की घटना पहली बार हुई है। एयरपोर्ट में भी ऐसी घटना पहली बार हुई है। इससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। इस घटना के दौरान सुरक्षाकर्मी भी नहीं पहुंचे, चाटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here