Home समाचार नक्सली उत्पात: राशन से भरी ट्रेन को रोककर दिया इस घटना को...

नक्सली उत्पात: राशन से भरी ट्रेन को रोककर दिया इस घटना को अंजाम, लोको पायलट के साथ किया ऐसा

41
0

नक्सलियों ने जवानों के राशन और सब्जियां ले जा रहे पिकअप से सामान लूट लिया और उसमें आग लगा दी। दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले के केके लाइन पर नक्सलियों ने मालगाड़ी को रोककर उसके गार्ड से वॉकी टॉकी लूट लिया।

बीजापुर/दंतेवाड़ा. काफी दिनों से शांत पड़े नक्सलियों ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया। बीजापुर के स्टेट हाईवे पर भरी दुपहरी में नक्सलियों ने जवानों के राशन और सब्जियां ले जा रहे पिकअप से सामान लूट लिया और उसमें आग लगा दी। दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले के केके लाइन पर नक्सलियों ने मालगाड़ी को रोककर उसके गार्ड से वॉकी टॉकी लूट लिया।

दूसरी ओर दंतेवाड़ा में बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी को रोककर ड्राइवर व गार्ड से वॉकी-टॉकी लूट लिया। डीआरएम वॉल्टेयर रेल मंडल अनूप सतपथी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, भांसी व कमालूर स्टेशन के बीच स्थित नेरली ब्रिज पर यह वारदात हुई। नक्सलियों ने मालगाड़ी रोककर लोको पायलट व गार्ड को धमकाकर उनका वॉकी-टॉकी छीन लिया और उन्हें नक्सली पर्चे थमाकर दंतेवाड़ा स्टेशन में देने का फरमान सुनाया। वहीं नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर नक्सली बैनर लगा दिया।

बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप से 2 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर सशस्त्र नक्सलियों ने पिकअप वाहन को रोककर उसमें आग लगा दी। इस वाहन में मोक्कुर सीआरपीएफ कैंप के लिए सब्जियां व राशन भेजा जा रहा था। यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है। बताया जाता है कि राशन व सब्जी से भरे वाहन को लगभग 10 से 15 नक्सलियों ने रोका और उसके वाहन चालक अमरदीप से मोबाइल फोन छीनकर मारपीट की। फिर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 18 एच 0803 में आग लगा दी। अमरदीप के अनुसार उसके साथ मारपीट कर नक्सलियों ने उसके आंखों में पट्टी बांध दी। आग लगाने से पहले नक्सलियों ने कुछ सब्जियों की बोरियां उतार ली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here