पार्टी ने अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.जानकारी के मुताबिक JCCJ के दो विधायक भाजपा में शामिल होने वाले है जिसके लिए तारीख 20 सितम्बर रखी गई थी. जैसेही बात का पार्टी को पता चला पार्टी ने कार्रवाई करते हुए धर्मजीत सिंह को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर से खबर सामने आ रही की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)-JCCJ के तीन में से दो विधायक भाजपा से मिलना चाहते थे. इसकी जानकारी मिलते ही पार्टी ने अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.जानकारी के मुताबिक JCCJ के दो विधायक भाजपा में शामिल होने वाले है जिसके लिए तारीख 20 सितम्बर रखी गई थी. जैसेही बात का पार्टी को पता चला पार्टी ने कार्रवाई करते हुए धर्मजीत सिंह को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया है.
JCCJ की अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार रात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात की कर विधायक धर्मजीत सिंह को निकालने की सुचना देकर पार्टी ने धर्मजीत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है. JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जाेगी ने कहा की धर्मजीत सिंह के साथ काफी करीबी रिश्ता था वे उन्हें अपना चाचा मानते थे. पार्टी ने उनको बड़े ही विश्वास के साथ विधायक दल का नेता बनाया था पिछले लगभग एक वर्ष से कार्यकर्ताओं द्वारा यह शिकायत लगातार लाई जा रही थी कि लोरमी विधायक “ठाकुर धर्मजीत सिंह’, अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब पिछड़ा वर्ग से संबंधित पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं.
वहीं एक वर्ग विशेष के लोगों को ही महत्व दे रहे हैं. धर्मजीत सिंह जिस पार्टी के चिन्ह पर चुनाव जीते और विधायक बने उसी पार्टी की नीतियों को त्यागने और छत्तीसगढ़वाद की क्षेत्रीय विचारधारा को मिटाने का प्रयास करने के कारण उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. धर्मजीत सिंह ने कहा, उन्हें पार्टी के इस फैसले की लिखित सूचना नहीं मिली है.लिखित जानकारी मिलने के बाद सोमवार को वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे.