Home समाचार रक्तदान अमृत महोत्सव में 55 भाजपा के युवाओं ने किया रक्तदान

रक्तदान अमृत महोत्सव में 55 भाजपा के युवाओं ने किया रक्तदान

45
0

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजयुमो के 15 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदानप्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजयुमो के 15 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

अंबागढ़ चौकी (दावा)। भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। आखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान महोत्सव में स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान महोत्सव में सांसद संतोष पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला आफजाई कर उनका आभार जताया।
सडक़ दुर्घटना में घायल नागरिकों एवं गंभीर बीमारियों से जुझ रहे मरीजों तथा जरूरतमंदों को समय पर नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्ग में संचालित नवीन शिवनाथ हास्पिटल में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया। रक्तदान शिविर प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक चलता रहा। इस शिविर में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के 55 नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर में शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट तथा स्व. मयाराम नर्सिंग कालेज की छात्राओ ने शिविर को सफल बनाने के लिए शिविर स्थल में अपना बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की। रक्तदान शिविर में भाजपा नेता पूर्व पार्षद पवन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती मनीषा गुप्ता प्रेरणा का केन्द्र रहे। पवन गुप्ता सपत्निक रक्तदान किया। जबकि एक ही परिवार के पांच सदस्य रक्तदान करने वाले आशीष घीया का परिवार शिविर में प्रेरणा एवं चर्चा का केन्द्र बिंदु में रहा। आशीष घीया के अलावा उनके परिवार के अश्विन घीया, श्रीमती मोना घीया, मोहित घीया, देवांश घीया ने शिविर स्थल पहुंचकर रक्तदान किया। नागरिकों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यो के रक्तदान करने तथा पति पत्नि के द्वारा रक्तदान किए जाने की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनांदगांव रक्त मित्र फनेन्द्र जैन की टीम एवं मोहित साहू, शिवनाथ हास्पिटल के चिकित्सक डॉ. सागर पुरोहित एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा समाजसेवी मोंटी खंडेलवाल व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
सासंद ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया
अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद एवं शिवनाथ हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सासंद संतोष पांडे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व विधायक संजीव शाह, भाजपा मंत्री राजेश सिंगी आदि पदाधिकारी शामिल हुए। सांसद श्री पांडे रक्तदान शिविर में आधा घंटे का समय दिया। इस दौरान वे रक्तदान करने वाले युवाओं व नागरिकों का उत्साह बढ़ाते रहे। सांसद श्री पांडे ने कहा कि नगर एवं क्षेत्र में इस तरह का सेवाभावी कार्य होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं का नि:स्वार्थ रक्तदान समाज के सभी वर्ग के लिए अनुकरणीय है।
15 भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया भी रक्तदान
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन एवं भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत नगर व क्षेत्र के पंद्रह भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान भाजयुमो व भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर केक काटकर एवं फल तथा मिठाईयां बांटकर मोदी जी के जन्मदिन की खुशियां मनाई। केक संसाद संतोष पांडे ने काटा। फिर उन्होंने भाजपा नेताओं व रक्तदान करने वाले वीरों का मुंह मीठा कराया।
बिना एक्सचेंज अब आसानी से मिलेगा ब्लड
जिले में रक्तदान के माध्यम से सेवा करने एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने के मामले में हमेशा सुर्खियो में रहने वाले जिला रक्तवीर संगठन के प्रमुख फनेन्द्र जैन ने कहा की अब जिले के अंदर किसी भी जरूरतमंद व सडक़ दुर्घटना में घायल तथा गंभीर बीमारियो से जुझ रहे मरीजों को ब्लड प्राप्त करने के लिए उनके परिजनों तथा सहयोगियों को ब्लड एक्सचेंज करने की आवश्यकता नहीं होगी। श्री जैन ने बताया की जिला रक्तवीर संघ के प्रयास से 6 स्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित कर 415 यूनिट रक्तदान हुआ है। उन्होंने बताया कि निरंतर शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम के चलते जिले के 5 ब्लड बैंक में एक हजार से अधिक युनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। जिससे अब बिना एक्सचेंज जरूरतमंद लोगों को जीवनरक्षा के लिए ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here