Home समाचार शिक्षक संस्कारवान पीढ़ी गढ़ते हैं – भोला पटेल

शिक्षक संस्कारवान पीढ़ी गढ़ते हैं – भोला पटेल

43
0

किरगी (दावा)। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला किरगी ब विकासखंड डोंगरगांव के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र का पूजन अर्चन कर किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष भोलाराम पटेल ने कहा कि शिक्षक संस्कारवान पीढ़ी गढ़ते हैं। जीवन जीने की कला सीखाते है। किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा भी दे रहे हैं। शिक्षिका श्रीमती कमला सिन्हा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विद्यार्थियों को दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षा की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
उपसरपंच मामेश साहू ने कहा कि शिक्षक हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। हमारी अज्ञानता को दूर करते हैं। प्राथमिक शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने शिक्षकों के सम्मान में कविता वाचन कर बधाई दी। सदस्य मानस साहू ने कहा कि गुरु कुम्हार की तरह अपने शिष्यों को गढ़ते है। ऐसे शिक्षकों का सम्मान हमें प्रतिदिन करना चाहिए।
प़धान पाठक इन्द्रजीत साहू, शिक्षक निमनदास देशलहरें, दुष्यन्त कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती कमला सिन्हा, कमल किशोर जोशी, मानिक लाल मंडावी, देशूराम देवांगन, कंप्यूटर शिक्षक चंद्र बली साहू, नारद हिरवानी, ओमप्रकाश साहू को श्रीफल, मेमेंटों, लेखनी एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर सम्मान किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ढालदास साहू, पंच चोहल पटेल, रूमेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू, संतोष साहू, हुकुमचंद साहू, राम जी साहू, हितेश्वर साहू, चंदक़ुमार पटेल, चोवा राम साहू, ठाकुर राम साहू, हिमाचल साहू, श्रीमती हेमलता वैष्णव, श्रीमती इंदर बाई पटेल, कुसुम लता मानिकपुरी, लक्ष्मी साहू, प्रतिमा निषाद, बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री यश कुमार, उपप्रधानमंत्री हर्ष पटेल, वित्त मंत्री छत्रपाल साहू, शिक्षा मंत्री नीतेश साहू, अनुशासन मंत्री अनिल साहू, प्रवीण निषाद, मनीष निषाद, दीपिका, तिलेश्वरी, केसर ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here