डोंगरगांव (दावा)। समीपस्थ ग्राम करमरी के ग्रामीण डोंगरगाँव पुलिस के व्यवहार को लेकर काफी नाराज और आक्रोशित हैं। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस उन पर बेवजह अत्याचार कर रही है, मारपीट कर रही है। इस मामले में ग्राम करमरी ग्रामीणों ने बैठक कर डोंगरगांव थाने का घेराव कर दिया और मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.
बता दें कि ग्राम करमरी में केबल चोरी के मामले को लेकर डोंगरगांव पुलिस वहां के ग्रामीणों को पूछताछ के लिए पकड़ रहे हैं. इस दौरान पुलिस जवानों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है . इसी मामले को लेकर 17 सितंबर 2020 शनिवार को बड़ी संख्या में ग्राम करमरी के ग्रामीण इस प्रकार के व्यवहार का विरोध करने तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंचे थे और मारपीट के मामले में एक ग्रामीण के द्वारा नामजद लिखित आवेदन में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है .
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करमरी में डोंगरगांव निवासी के द्वारा जमीन क्रय किया गया है . जहां कुछ कार्य के चलते केबल डाला जा रहा है . इसी दौरान केबल चोरी हो जाने के मामले को लेकर 6 सितंबर को डोंगरगांव थाने में आवेदन दिया गया था और इसके बाद से लगातार ग्राम करमरी के ग्रामीणों को पूछताछ के बहाने डोंगरगांव बुलाया जा रहा है और उनसे मारपीट की जा रही है . इतना ही नहीं कामगार मजदूर किसान उनके साथ-साथ नाबालिग स्कूली बच्चों को भी चोरी के मामले में पूछताछ के लिए डोंगरगांव थाने बुलाया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों ने अन्याय बताया है।
ऐसा आज तक नहीं हुआ
ग्राम करमरी के ग्रामीण थाने पहुंचे थे और उनके द्वारा अपनी बात रखी गई है. वहीं एक व्यक्ति के द्वारा उस पर मारपीट से संबंधित आवेदन दिया गया है। आवेदन पर जांच पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देशन में दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।
– भरत बरेठ,
नगर निरीक्षक डोंगरगांव
ग्राम करमरी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसानी या अन्य किसी कार्य के लिए दुर्ग-भिलाई रतनभाट सहित अन्य स्थानों के व्यक्तियों के अभी विगत कई वर्षों से यहां जमीन है, पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार से ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं हुई है लेकिन डोंगरगांव के एक व्यक्ति के द्वारा गांव के माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है .
पुलिस के दो कर्मचारियों के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन
शनिवार को ग्राम करमरी के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में डोंगरगांव थाने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया और ग्रामीणों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पुलिस अधिकारी को अवगत कराया. वहीं ग्राम करमरी निवासी डोमनलाल ने डोंगरगांव थाने में लिखित आवेदन दिया और बताया कि 16 सितंबर को प्रात: 11 बजे थाने लाया गया और केबल चोरी के मामले में पूछताछ किया गया. वहीं उसने बताया कि पुलिस विभाग के राणा व दीपक के द्वारा गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट किया गया है . जिससे उसके मुंह के दाएं साइड का दांत टूट गया है और चेहरे पर सूजन आ गया है. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने प्रार्थी का मुलाहिजा करवाया है और उसका आवेदन स्वीकार किया है.