Home समाचार मेडिकल कालेज हास्पिटल में कीमोथेरेपी व जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा...

मेडिकल कालेज हास्पिटल में कीमोथेरेपी व जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध

70
0

मरीजों को अब बड़े शहरों व रायपुर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं… विशेषज्ञों की देखरेख में उपलब्ध कराई जा रही उक्त सुविधा
राजनांदगांव (दावा)।
कैंसर को जान लेवा रोग माना जाता है। इसका सही तरीके से इलाज नहीं होने पर मरीज को तिल-तिल कर मरना पड़ता है। इसकी रोकथाम के लिए चिकित्सा विज्ञान में कीमोथेरेपी को एक विशेष उपचार माना गया है, लेकिन उक्त सुविधा देश के बड़े-बड़े शहरों में तथा राजधानी रायपुर में उपलब्ध है। लेकिन अब कैंसर रोग के बढऩे से रोकथाम के लिए मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेंड्री में कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। उक्त सुविधा उपलब्ध होने के चलते राजनांदगांव सहित आसपास के जिले के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगा मरीजों व उनके परिजनों कीमोथेरेपी की सिकाई के लिए बड़े-बड़े शहरों की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी। इससे उनका समय व भाग दौड़ सहित धन की भी बचत होगी।
राजनांदगांव शहर वासियों सहित आसपास के गांव व जिले के लोगों को मेडिकल कालेज हास्पिटल में उक्त सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ शहर के जिला हास्पिटल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस सेवा भी शीघ्र ही उपललब्ध होने जा रही है। बता दे कि किडनी के रोगियों को डायलिसिस के लिए भिलाई-रायपुर तक दौड़ लगानी पड़ती थी। अब उक्त सेवा जिला चिकित्सालय में 26 सितम्बर से उपलब्ध होने जा रही है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. के.के. जैन व डॉ. यू.के. चन्द्रवंशी ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला चिकित्सालय में पिछले दिनों आई डायलिसिस से सम्बंधित मशीनो का इस्टालेशन किया गया है।

कैंसर की बढ़ती कोषिकाओं पर नियंत्रण
मेडिकल कालेज हास्पिटल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक ने बताया कि कोमोथेरेपी एक तरह से कैंसर का इलाज है। इसमें कैंसर की बढ़ती कोशिकाओं को नियंत्रित किया जाता है। मेडिकल कालेज हास्पिटल के ऑन कोलाजी विभाग में विशेषज्ञ डाक्टर चैतन्य साहू के नेतृत्व में कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की गई है। जहां कुछ मरीजों का इलाज शुरू किया गया है। डॉ. बैक ने बताया कि हास्पिटल में कैंसर के मरीज रोजना आते थे लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया जाता था, अब ऐसे मरीजों को यहां सुविधा मिलेगी। बहरहाल मेडिकल कालेज हास्पिटल में कीमोथेरेपी व जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध किया जाना जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। यदि इसके अलावा दोनों चिकित्सालयों में विशेषज्ञ डाक्टरों व नर्सो सहित अन्य चिकित्सीय आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो सोने में सुहागा हो सकता है।

जिला चिकित्सालय की सुविधा बढ़ेगी
जिला चिकित्सालय के डॉ. अनिल महाकालकर ने बताया कि कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा जीवनदीप समिति की बैठक लेकर जिले में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की हरसंभव प्रयास करने की बात कही है। हास्पिटल में सफाई कर्मी व सुरक्षा गार्ड बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही हास्पिटल में इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर एवं प्लंबर की सेवाएं लेने के निर्देश दिये है। कलेक्टर द्वारा चिकित्सालय परिसर में सीसी टीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाए जाने की बात कही है। जीवनदीप समिति उक्त सुविधाए जटाने कमर कस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here