हथियार लूटने और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश
खैरागढ़ (दावा)। छुईखदान-गंडई नवगठित जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले जंगल के रास्ते में लगभग 7 किलो का टिफिन बम सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी लगाया था। जिसे जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने बरामद किया। फिलहाल टिफिन बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले रास्ते पर टिफिन बम लगाया है। जिसके बाद थाना बकरकट्टा, कैम्प मलैदा और कैम्प बुढानभाठ की संयुक्त सर्चिंग टीम मौके पर पहुंची। शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे पण्डरीपथरा के लूटाही जंगल में भोथली जाने वाले रास्ते के पास वायर दिखाई दिया।
दंतेवाड़ा में भी 10 दिन पहले बरामद किया था आईईडी
12 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके में सीआरपीएफ की 231 बटालियन के जवानों ने 10-10 किलो की 2 आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया था। कमारगुड़ा कैंप से जगरगुंडा की ओर जाने वाले रास्ते में नक्सलियों ने दो बम लगा रखा था। जवानों की नजर वायर पर पड़ी, जिसके बाद साथ में मौजूद बीडीएस की टीम ने तुरंत दोनों आईईडी को ढूंढ निकाला और उसे डिफ्यूज कर दिया था। बूढ़ापहाड़ से इसी महीने 10 किलो के 2 सिलेंडर बम, 3 किलो के 11 लैंडमाइन, 2 किलों के 7 लैंडमाइन, एक किलो के 6 लैंडमाइन, 5 टिफिन बम, 1 प्रेशर कुकर बम, 25 तीर बम, 1 चाइनीज सिलेंडर ग्रेनेड, 35 चाइनीज ग्रेनेड, 3 चाइनीज कोन ग्रेनेड, 2 किलो अमोनियम नाइट्रेट, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 16 केन लैंडमाइंस, 3 प्रेशर लैंडमाइंस समेत कई चीजें बरामद हुई थीं।