Home समाचार धारदार हथियार से आरक्षक की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, घटनास्थल पर...

धारदार हथियार से आरक्षक की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

68
0

शरीर में गंभीर चोट के निशान
राजनांदगांव (दावा)।
सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम ठेकवा के नजदीक शनिवार को एक आरक्षक की लाश मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान है इससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

सोमनी इलाके के उक्त ग्राम के नजदीक मिली आरक्षक की लाश को पुलिस लाईन के मोटर प्रतिपालन विभाग में पदस्थ आरक्षक संतोष यादव की बताई जा रही। संतोष की मौत से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया गया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक संतोष यादव को कुछ युवकों के साथ घटना स्थल के आसपास देखा गया है। आरक्षक के चेहरे व शरीर के दूसरे हिस्सों में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले है। घटना की जानकारी होते ही एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने विशेषज्ञों की सहायता से पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफास के निर्देश मातहतों को दिये है।

सूत्रों का कहना है कि आरक्षक के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था। पुलिस इस बिन्दू पर भी जांच कर रही है। सोमनी थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि आरक्षक की लाश सुबह 8:30 बजे के करीब मिली। मौका मुआयना के लिए एसपी, एएसपी, डीएसपी सभी आए थे। इस संदर्भ में आउटपुट लिया जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here