Home समाचार कला साहित्य सम्मान से नवाजे गए शरद श्रीवास्तव

कला साहित्य सम्मान से नवाजे गए शरद श्रीवास्तव

53
0

राजनांदगाँव (दावा)। भारतीय संस्कृति वैश्विक मंच और सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समर्पित विश्व रंग पुस्तक यात्रा के राजनांदगाँव पड़ाव में शरद श्रीवास्तव को कला साहित्य सम्मान से नवाजा गया। आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित विश्व रंग पुस्तक यात्रा का आयोजन भारतीय संस्कृति वैश्विक मंच द्वारा पूरे देश भर में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश से निकली यात्रा का पड़ाव राजनांदगाँव के शासकीय बहुउद्देशीय उ. मा. शाला में हुआ। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी शरद श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जहाँ कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुस्तक यात्रा दल द्वारा सम्मानित किया गया। यह यात्रा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड सहित कुल पन्द्रह हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी मसीद खान, प्राचार्य पट्टा सर, साहित्यकार कुबेर सिंह साहू और रूपेश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here