Home समाचार अग्रसेन जयंती महोत्सव: आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

अग्रसेन जयंती महोत्सव: आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

59
0

राजनांदगांव(दावा)। अग्रकुल के प्रर्वतक भगवान अग्रसेन जी की आज 5146वीं जयंती पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। कुश की तैंतीसवीं पीढ़ी के भगवान अग्रसेन जी है। स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती को नव दिवसीय महोत्सव दिनांक 18 सितम्बर से 26 सितम्बर तक धूमधाम से मना रहा है। आज समापन दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे से आयोजित है अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि गोंदिया निवासी समाजसेवी पूर्व विधायक श्री गोपाल दास अग्रवाल जी, समारोह अध्यक्ष राजनांदगांव निवासी श्री नत्थुलाल अग्रवाल जी होगें। अग्रवाल सभा के सचिव लोकेष अग्रवाल ने बताया की मुख्य समारोह सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजा अर्चना, आरती के साथ प्रारंभ होगा समारोह में अग्रवाल समाज के वरिश्ठ सदस्यों का सम्मान होगा साथ ही परिणय की स्वर्ण जयंती पूर्ण करने वाले सदस्यों का सम्मान, मेद्यावी छात्रों का सम्मान रजत पदक व स्वर्ण पदक द्वारा किया जावेगा। अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा आरती की थाल सजाओं प्रतियोगिता भी रखी गई है।
अग्रवाल सभा के कोशाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने एक जानकारी में बताया की अग्रसेन जयंती महोत्सव सोमवार 26 सितम्बर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के पष्चात सांय 6.00 बजे शोभायात्रा नगर भ्रमण हेतु निकाली जावेगी। शोभायात्रा अग्रसेन भवन से प्रांरभ होकर अग्रसेन उद्यान तिराहा, सुरजन गली, कामठी लाईन, भारत माता चौक, गंज लाईन, तिरंगा चौक रामाधीन मार्ग हेाते हुये वापस अग्रसेन भवन पहुंचेगी। शोभायात्रा की तैयारी अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा की जा रही है। शोभायात्रा में भव्य अग्रसेन जी की प्रतिमा भजन मंडली एवं ढोल नंगाडे होगें। अग्र शोभायात्रा में सफेद, पीला, केसरी परिधान में अग्र बंधु नजर आयेंगे। जयंती महोत्सव कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी से होगा।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के गौरव अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल ने बताया की कल जयंती महोत्सव कार्यक्रम में भव्य बाईक रैली का आयोजन अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में रखी गई थी जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें पुरूष एवं युवा शामिल हुये। बाईक रैली का शुभांरभ गोपालदास अग्रवाल पूर्व प्रेसीडेंट इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्युनल इंडिया हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाईक रैली अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर उदयाचल प्रागंण में समाप्त हुई जहां अग्रसेन आनंद मेला का आयोजन रखा गया था। श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि आनंद मेेले में विभिन्न व्यजंनों के स्टॉल बच्चों के गेम्स एवं परिधानों के स्टॉल लगाये गये थे। आनंद मेले का शुभारंभ श्रीमती किरण सुरेश अग्रवाल के द्वारा किया गया।
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्षित अग्रवाल ने बताया कि आनंद मेले में ही गणेश विर्सजन झांकी पुरूस्कार, सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा का पुरूस्कार वितरण भी किया गया साथ ही नौ दिवसीय नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने समाजिक बंधुओं से अपील की है भगवान अग्रसेन जयंती के दिन सोमवार को अपना व्यवसाय उद्योग बंद रखकर, स्वजातिय कर्मचारी बंधु ऐच्छिक अवकाश लेकर सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग एवं सक्रिय योगदान प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here