Home समाचार नल-जल योजना के नाम से अवैध वसूली

नल-जल योजना के नाम से अवैध वसूली

58
0

डोंगरगढ़ (दावा)। हर घर नल-जल योजना के अंतर्गत विकासखंड के लगभग 40 ग्राम पंचायतों मे नि:शुल्क नल कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक घरों में प्लेटफार्म के साथ में नल कनेक्शन व टंकी का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण आमजनों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं दूसरी ओर अनेक ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा नल कनेक्शन के पीछे पंाच सौ रुपए प्रति घर से उगाही की जा रही है।
बताया जाता है कि लाखों रुपए स्वीकृत कर केंद्र शासन द्वारा नल-जल योजना के अंतर्गत सभी के घरों में शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से पानी टंकी और नल-जल योजना में सभी के घरों में प्लेटफार्म बनाकर दिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा नवीन पानी टंकी निर्माण कर पाईप लाईन विस्तार करके घरों में प्लेटफार्म तैयार कर पानी पहुंचाया जाना है। इस कार्य में ठेकेदारों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मनमानी की जा रही है। ठेकेदारों द्वारा धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
नल कनेक्शन नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है : सरपंच
ग्राम पंचायत मुसरा के सरपंच कवंल निर्मलकर ने बताया कि नल कनेक्शन के लिए कहीं कोई राशि नहीं ली जा रही है। ऐसे नए घर जिनको नल-जल की सुविधा नहीं मिली है। उनको सूची बनाकर पीएचई विभाग को दी गई है और ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन के साथ प्लेटफार्म बनाकर नि:शुल्क शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है। हमारे ग्राम पंचायत में नल कनेक्शन हेतु कहीं कोई राशि नहीं ली जा रही है.

नल कनेक्शन देने में राशि का प्रावधान नहीं है : इंजीनियर पीएचई
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की इंजीनियर तारा वैष्णव ने बताया कि शासन की तरफ से नि:शुल्क कनेक्शन लगाया जा रहा है। जहां नल-जल योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। वहां हमने पंचायतों में नल कनेक्शन के लिए किसी प्रकार की राशि नहीं लेने की सूचना दी गई है। समय-समय पर ठेकेदारों के कार्यों में अनियमितता के कारण विभाग से नोटिस दिया जा रहा है। जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का दबाव विभाग द्वारा बनाया गया है। अभी तक मात्र 15 पंचायतों में नल-जल का काम पूर्ण हो चुका है। जिसमें पानी सप्लाई दी जा रही है। अन्य पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here