गंडई पंडरिया (दावा)। रविवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के द्वारा थाना साल्हेवारा का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम थाना के अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण कर परेड लिया गया। पश्चात किट परेड का निरीक्षण किया उसके बाद थाना के शासकीय दस्तावेज केस बुक, जप्ती रजिस्टर, अपराध जरायम, गुंडा बदमाश, निगरानी रजिस्टर, मुलाहिजा रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिन्हें दुरुस्त रखने हिदायत दिया गया।
थाना के लंबित अपराध, मर्ग एवं शिकायत का समीक्षा किया गया, निकाल हेतु सभी विवेचकों को महत्त्व पूर्ण दिशा निर्देश दिया गया बाद में थाना मालखाना में आर्म्स एमूनेशन एवं शासकीय संपत्ति तथा जप्त संपत्ति का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी एवं हेड कांस्टेबल मोहर्रिर को जप्तशुदा संपत्ति का निकाल करने तथा आर्म्स एमूनेशन की नियमित साफ सफाई कराने निर्देश दिया गया।
पश्चात थाना साल्हेवारा के उपस्थित अधिकारी /कर्मचारी से रूबरू होकर उनकी समस्या एवं गुजारिश सुनी गई प्राप्त गुजारिश का यथासंभव निराकरण करने आश्वासन दिया गया बाद बेसिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना लगाकर लोगो की समस्या का समाधान करने , लगातार ग्राम भ्रमण करने एवं असामाजिक क्रियाकलाप के विरुद्ध वैधानिक कड़ी कार्यवाही करने तथा पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संबध स्थापित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया साथ ही नक्सल गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक जितेंद्र बंजारे एवं सभी अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।