डोंगरगढ़ (दावा)। नगर के मध्य स्थित एसबीआई ब्रांच सें लगे एटीएम अब खाली शोपीस बना हुआ है। आए दिन एटीएम मशीन बंद पड़े रहते है, बहार से आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन मशीन में खराबी आने से प्रबंधक द्वारा समय में सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है, नवरात्रि पर्व में बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु माता के दर्शन को डोंगरगढ़ पहुंचते है, इस दौरान उन्हे रूपयों की आवश्यकता होने पर एसबीआई के एटीएम जाना होता है जहां उन्हे अधिकतर समय एसबीआई के एटीएम बंद मिलते है, जिससे श्रद्धालुओं सहित शहर के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, एसबीआई के कैश काऊंटर में पदस्थ में योगेश साहू ने कहा कि एटीएम में तीन से चार उपभोक्ताओं की राशि फसने के वजह से एटीएम बंद कर दिया गया है, जिससे अन्य उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े, जल्द ही एटीएम की सुधार कराई जायेगी।