Home समाचार शहर में चाकूबाजी व पिस्तौल निकालना आम बात…

शहर में चाकूबाजी व पिस्तौल निकालना आम बात…

47
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर में चाकूबाजी व पिस्तौल निकाल कर डराना व फायर करना आम बात हो गई। पिछले दिनों तुलसीपुर क्षेत्र के बख्तावर चाल में पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की बात सामने आई। इसके पहले भी जमातपारा चौक में पिस्तौल चलने की घटना घट चुकी है। पिछले दिनों चिखली के पीडि़त जमीन विक्रेता को जमीन खरीदने वाले ने उन्हें तयशुदा रकम न देकर पिस्तौल सामने रख कर डराने की बात सामने आई थी। हालांकि पुलिस अपने ढंग से लोगों को पिस्तौल दिखाकर डराने धमकाने वालों के खिलाफ पतासाजी शुरू कर दी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से शहर के लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
शहर में इस तरह की चाकूबाजी व पिस्तौल बाजी वाली घटनाओं के बीच राजीव नगर में एक और चाकूबाजी की घटना हो गई जिसमें 23 वर्षीय देव निर्मलकर बूरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि रविवार की रात 11 बजे राजीव नगर निवासी देव निर्मलकर के साथ मुहल्ले के तीन युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने पास में रखे चाकू से देव पर हमला कर दिया। इससे किसी तरह उसके बचने के बाद युवकों ने उसकी पीठ पर वार कर दिया। इससे भी बचने वह जान बचाकर भागा। राजीव नगर में लोगों को चाकूबाजी की घटना होने के मालूम होते ही भीड़ इक_ी हो गई। जिससे कुछ देर के लिए माहौल में तनातनी उपस्थित हो गया। पुलिस के पहुंचने पर लोगों को समझाईश दिये जाने के उपरांत माहौल शांत हुआ। पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही दो अन्य युवक फरार बताए जाते है पुलिस उन्हें ढूंढने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here