Home समाचार माता रानी का ज्योति प्रज्जवलन कर हुआ लायंस गरबा उत्सव का आगाज

माता रानी का ज्योति प्रज्जवलन कर हुआ लायंस गरबा उत्सव का आगाज

40
0

राज इम्पीरियल में रास-गरबा की मची धूम, बेस्ट गरबा व ड्रेस अप के लिए प्रतिभागियों को बम्पर गिफ्ट का उपहार

राजनांदगांव(दावा)। लांयस क्लब इंटरनेशनल सिटी राजनांदगांव द्वारा राज इम्पीरियल होटल में नवरात्रि पूर्व पर आयोजित गरबा उत्सव का मातारानी का ज्योति प्रज्जवलन के साथ आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल बरडिया व श्रीमती बरडिया सहित सबेरा संकेत के प्रधान संपादक सुशील कोठारी थे। इसके अलावा हरजीत भाटिया व श्रीमति भाटिया, लायंस रीजन चेयरमेन बृजकिशोर सुरजन, गरबा चेयरमैन राजा माखीजा सपत्निक उपस्थित थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम गरबा स्थल पर विराजित माँ दुर्गा अम्बे की पूजा कर घट की स्थापना की व नौ दिनों तक अनवरत रूप से जलने वाली नवरात्र ज्योति का प्रज्जवलन किया। इस दौरान उपस्थित समाजसेवी महिला व लायनेश श्रीमति शारदा तिवारी (अधिवक्ता) लायनेश ताहिरा अली, ला. शोभा चौरसिया, ला. कंचन चौबे, ला. निमिशा ठक्कर सहित उपस्थित लायस क्लब के तीन-तीन बार सचिव रहे लायन राजकुमार शर्मा (अधिवक्ता), लायंस संजय तेजवानी, ला. मुकेश चौबे, ला. अशोक पवार, ला. तरनदीप सिंह अरोरा, ला. मयंक शर्मा, ला. अशोक तेजवानी, लायन रमेश गुप्ता आदि ने मातारानी के चरणों में पुष्पवर्षा कर नवरात्रि पर्व का उत्साह प्रकट किया।
मातारानी की पूजा-अर्चना व घट स्थापना के पश्चात डीजे के सुमधुर धुन में प्रारंभ की गई। रास गरबा आयोजन में प्रतिभागियों ने जमकर गरबा खेला व स्टेप बदल-बदल कर ऐसे माहौल का सृंजन किया कि लोग खुशी से झूम उठे। लायस गरबा उत्सव में अपने नृत्य का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले बेस्ट गरबा नर्तक व बेस्ट ड्रेसअप के लिए संस्था के लायंस संजय सिंगी द्वारा विशेष बम्फर गिफ्ट प्रदान किया गया व 20 अन्य प्रतिभागियों को भी गिफ्ट से पुरस्कृत किया गया।
लायंस गरबा उत्सव के चेयरमेन राजा माखीजा ने बताया कि नवरात्रि के अलग-अलग दिनों के लिए प्रतिभागियों के अलग-अलग परिधनों का चयन किया गया है। मंगलवार 27 सितम्बर को मारवाड़ी डे्रस का जलवा बिखरा रहा। वहीं आज 28 सितम्बर पर छत्तीसगढ़ी परिधान आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा। 29 को पंजाबी डे्रस 30 को गुजराती व 1 अक्टूबर को मराठी तथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राष्ट्र ध्वज तिरंगा परिधान व 3 अक्टूबर को धार्मिक व पौराणिक टच देते हुए भगवान श्री कृष्ण राधा साज-सज्जा व अंतिम दिन 4 अक्टूबर को प्रॉप थीम प्रतियोगिता आयोजित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here