Home समाचार संस्कारधानी में मची गरबा की धूम, पारंपरिक गीतों से झूम उठी शिवनाथ...

संस्कारधानी में मची गरबा की धूम, पारंपरिक गीतों से झूम उठी शिवनाथ वाटिका

40
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के शिवनाथ वाटिका में संस्कारधानी गरबा ग्रुप के द्वारा प्रतिदिन गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 9 दिन अलग अलग थीम, लाइट और साउंड, पारम्परिक गरबा गीतों पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आज पहले दिन का आयोजन था जिसने बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
साथ ही आकर्षक सेल्फी पॉइंट और बहुत सी आधुनिक और नयी चीज़ों से गरबा प्रेमियों को विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में पारिवारिक और सहजतापूर्ण माहौल के साथ ही सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। आयोजन में प्रतिदिन विशेष उपहार की भी व्यवस्था की गई है। आज पहले दिन के आयोजन में बेस्ट किड्स का उपहार लक्ष्य शर्मा को प्रदान किया गया। बाकी पुरस्कार बारिश की वजह से दूज के दिन दिए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here