Home समाचार आज पंचमी…. मातारानी का होगा भव्य श्रृंगार

आज पंचमी…. मातारानी का होगा भव्य श्रृंगार

111
0

राजनांदगांव(दावा)। आज शारदीय नवरात्रि पर्व का पांचवा दिन है। कल माता कुष्मांडा पूरा श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजी गई। आज नवरात्रि पर्व की पंचमी तिथि पर मां स्कंदमाता पूरे विधि-विधान के साथ पूजी जाएगी। नवरात्रि की पंचमी तिथि पर मातारानी का भव्य श्रृंगार किये जाने का विधान है। सो माता दुर्गा, काली को शिख से लेकर नख तक सजाया जाएगा। तीन रंग के ध्वजा नीबू, बंदन-चंदन आदि चढ़ाए जाएगे। सोलह श्रृंंगार की वस्तुए चूड़ी-फूंदरी, बनोरिया गरमाल आदि चढ़ाकर मैया को खूब सजाया जाएगा। ज्योति ज्वांरा में सोनपानी का छिडक़ाव किया जाएगा। जिससे ज्वांरा के पौधे और भी लहलहा उठेंगे। मातारानी की बगिया फुलवारी के रूप में झूम उठेंगी। आज पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा भी जगह-जगह स्थापित की जाएगी। सरस्वती उत्सव समिति वालों द्वारा आज बाजे-गाजे के साथ मां वीणावादिनी की प्रतिमा को मुर्तिकारों के यहां से ले आएंगे। इस दौरान मातारानी के सेवा जस गान की धूम रही। लोग मां शारदे की सेवा भक्ति में मग्न रहे।
माता के दर्शन के लिए उमड़ेंगे श्रद्धालु
शारदेय नवरात्रि की पंचमी तिथि को मातारानी का भव्य श्रृंगार किये जाने से माई का सौंदर्य और भी बढ़ जाता है। जिसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़ेंगी है। बता दे कि नवरात्रि पर्व के प्रारंभ से ही दुर्गा स्थापना पंडालों व देवी स्थलों तथा ज्वांराह घरों मेें सेवा, जसगान नित्य प्रति जारी है लेकिन नवरात्रि के इन चार दिनों तक दैवीय आवेग किसी पर नहीं आता किन्तु पंचमी तिथि पर मातारानी का भव्य श्रृंगार होते ही दैवीय आवेग आना शुरू हो जाता है। पुरूष हो या महिलाएं सेवा जस-गान के चढ़ते-उतरते लय-ताल के साथ झूमते-नाचने के लिए बाध्य हो जाते है। पंडे-पुजारियों द्वारा उन्हें उसी हालात में झूमते नाचनेे दिया जाता है। बाद में उनके हाथों हूम-धूप को चढ़वा दे कर शांति की जाती है। जिसे देखने लोगों की भीड़ रहती है। आज पंचमी तिथि पर विशेष रूप से सजी माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुजन उमड़ पडेंगे।
मंदिरों में रहेगी भीड़
आज पंचमी तिथि को मातारानी के दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़ रहेगी। शहर की अधिष्ठात्री देवी शीतला माता मंदिर (सुनार पारा) पाताल भैरवी मंदिर जीई रोड, काली माई मंदिर भरकापारा, महामाया मंदिर कसाई पारा, फिरतीन माता मंदिर नंदई व कौरिनभाठा, बसंतपुर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर चौखडिय़ा पारा, चंडी मंदिर लखोली नाका सहित अन्य देवी मंदिरों में स्थापित मनोकामना ज्योति की विशेष पूजा के साथ ज्वांरा में हल्दी पानी (सोनपानी) का छिडक़ाव किया जाएगा। मातारानी में श्रद्धालुजनों द्वारा नये वस्त्राभूषण चढ़ाया जाएगा। वहीं दुर्गा पंडालों में विराजित मातारानी को भी आज विशेष श्रृंगार से विभूषित होगी। शहर के गंज लाईन, नंदई, इंदिरा नगर, दुर्गा चौक, हमाल पारा, गांधी चौक, ठेठवार पारा सहित स्टेशन पारा, चिखली, गौरी नगर, लखोली नाका, लखोली कन्हारपुरी आदि जगह स्थापित दुर्गा मां पंचमी पर्व पर विशेष रूप से पूजी जाएगी। सेवकजनों द्वारा पंचमी पचरा का गान कर माता जी ने रिझाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here