राजनांदगांव(दावा)। क्वांर नवरात्रि पर्व के दौरान सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरबा का आयोजन कराया जा रहा है. नगर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए जा रहे गरबा में पारंपरिक परिधानों के साथ रंग बिखर रहे हैं.
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नांदगांव जिला मुख्यालय में क्वांर नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा का विशेष आयोजन कराया जा रहा है. रात्रि ८ बजे से ११ बजेके मध्य आयोजित किए जा रहे गरबा में युवतियों से लेकर परिवार के सभी सदस्य भी शामिल हो रहे हैं. पारंपरिक परिधानों के बीच गरबा का विशेष आयोजन किया जा रहा है. लोहाणा महाजन बाडी, पाटीदार भवन व शिवनाथ वाटिका में गरबा का विशेष आयोजन चल रहा है. इसी प्रकार से कमला कॉलेज मैदान में यंग स्टार गु्रप के तत्वावधान में गरबा का आयोजन कराया जा रहा है. प्रतिदिन आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं. वेस्ट डांस से लेकर बेस्ट डे्रस परिधान पर भी उपहार की व्यवस्था कराई गई है. तीन दिनों से चल रहे गरबा के दौरान अब तक मणिप्रभा, रेणुका गुप्ता, मनोहर ठाकुर को आकर्षक उपहार की व्यवस्था कराई गई है. यंग स्टार गु्रप के सदस्य आदर्श गुप्ता, अतुल माकुरे, अभिषेक गिरेपुंज ने बताया कि आगामी २ अक्टूबर को विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुम्बई के कलाकार तथा आर्केस्ट्रा टीम द्वारा गरबा की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. पारंपरिक परिधानों में ही गरबा का विशेष आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रकार से लायंस क्लब द्वारा भी क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर राज एम्परियल में गरबा का विशेष आयोजन किया जा रहा है.