Home समाचार लीनेस क्लब सीटी द्वारा गरबा उत्सव

लीनेस क्लब सीटी द्वारा गरबा उत्सव

35
0

राजनांदगांव (दावा)। लीनेस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा श्री जलाराम मंदिर में कैलाश नगर में गरबा रखा गया। जिसमें वेल ड्रेस, वेल गरबा, बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट जूनियर सीनियर सभी को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इसमें शारदा तिवारी, लायनेस अध्यक्ष रीता पुजारा, मोना अग्रवाल, साधना तिवारी, नियामत हुड्डा, बरखा, मीना जैन, आशा गुप्ता, ज्योती जैन, बीना कोटक, एकता गुप्ता, रेखा सिंग, उषा खंडेलवाल, शोभा चौरसिया, शबाना हुड्डा उपस्थित थे। अंतिम राउंड में पार्षद अमीन हुड्डा द्वारा 500 रुपया पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here