Home समाचार मोदी ने छोटी-छोटी नीतियों से देश में बड़ा बदलाव किया है –...

मोदी ने छोटी-छोटी नीतियों से देश में बड़ा बदलाव किया है – बृजमोहन अग्रवाल

115
0

राजनांदगांव (दावा)। आज जिला भाजपा के निर्देश पर भाजपा विधि एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी संगोष्ठी का आयोजन रॉयल किड्स स्कूल में किया गया,जिसमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने मोदी ड्रीम मीट पुस्तक पर अपनी राय रखते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया कि पुस्तक में देश के 22 महान हस्तियों विशेषज्ञों के 21 लेखों का संकलन है।
पुस्तक में देश के प्रसिद्ध विद्वानों ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 12 वर्ष एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में 8 वर्ष इस तरह से कुल 20 वर्षों तक मोदी जी की सोच और प्रदर्शन के विभिन्न पहलुओं को सामने लाया गया है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उनके कार्य के सराहनीय पहलू पर फोकस किया गया है, ताकि आगे की पीढ़ी इन रास्तों से राष्ट्र निर्माण कर सकें, पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास संभव है इस पर भी उनकी विस्तृत सोच को दर्शाया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि मोदी जी के नेतृत्व के कारण ही भारत आज विश्व पटल पर अमेरिका और रूस के बाद तीसरे नंबर पर विराजमान हो चुका है, उन्होंने बताया कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक सभ्यता गत विरासत को संरक्षित एवं पुनर्जीवित करने के उनके प्रयासो को पुस्तक में विशेष तौर पर चिन्हित किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि मोदी जी ने संकट का किन परिस्थितियों में सामना कर देश को उबारा है और भरोसेमंद नीतियों की वजह से विश्व पटल का ध्यान आज भारत की ओर होने लगा है । उद्योगपतियों को सम्मान मिला,इस दौरान देश की स्वदेशी विभिन्न परियोजनाओं को गति प्रदान की गई, महिलाओं को केवल विकास नहीं वरन महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाया गया है । मोदी की नीतियों से गरीबों तक पहुंचने का रास्ता खुला है। महामारी के प्रबंधन में उनकी नीतियों को दर्शाया गया है और बताया गया है कि उनकी नीतियों के कारण ही गरीबी घटी और उनकी नीतियां कारगर रही। मोदी जी की छोटी-छोटी नीतियों से भारत में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है, और देश सुशासन की और भारत चल पड़ा है।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शाम 5:00 बजे सर्वप्रथम सरस्वती माता की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने स्वागत संदेश रखा । तत्पश्चात उमाशंकर भारद्वाज एवं शिक्षा विभाग के संयोजक अशोक चौधरी ने अपनी बातें रखी और फिर वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्य वक्ता की आसंदी से बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत काल में भारत वसुधैव कुटुंब की कल्पना एवं विश्व का नेतृत्व करें ऐसी परिकल्पना करके प्रधानमंत्री मोदी जी चल पड़े हैं। आज बड़े गर्व का विषय है कि विश्व के नेता के रूप में मोदी जी की स्वीकृति होने लगी है, आज भारत ही है जो सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है । बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की मोदी जी ने देश के 33 करोड़ लोगों के जन धन खाते खोल कर, उनके माध्यम से भ्रष्टाचार खत्म करते हुए मोदी जी ने गैस की सब्सिडी सीधे खाते में ट्रांसफर करने की प्रशंसा की करते हुए कहा कि मात्र 12 में गरीब का 2 लाख रुपए का बीमा मोदी जी के शासन में संभव हो सका है । जेनेरिक दवाइयां गरीबों को उपलब्ध होने लगी है । खाद में सब्सिडी एवं फसल बीमा तथा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सम्मान देने का कार्य मोदी ने किया है। साथ ही महिलाओं को उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास बना कर दिया गया है। परंतु छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने 18 लाख गरीबों के सर से मकान का साया छीन लिया है , उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 12000 करोड रुपए भेजे, परंतु राज्य सरकार ने सात हजार करोड़ देने से मना कर दिया। जिसके कारण छत्तीसगढ़ के 18 लाख गरीब परिवारों को पक्का मकान नसीब नहीं हो सका। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ पानी से लेकर नल-जल योजना एवं वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों को सहायता प्राप्त होने लगी है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बदलाव करके मोदी जी ने देश का दिल जीता है, और आने वाले समय में लोगों को भरोसा है कि मोदी जी देश को समृद्ध बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन अधिवक्ता विष्णु साव ने किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, कार्यक्रम प्रभारी अशोक चौधरी, शिक्षा प्रकोष्ठ सह प्रभारी विकास तिवारी विधि प्रकोष्ठ, राजेंद्र गोलछा, रमेश पटेल, विष्णु साव, कोमल सिंह राजपूत, सरोजनी बंजारे, डॉ. भरत रुचंदानी, डॉ. सूर्यबाला सिंह, राधेश्याम गुप्ता, शिव वर्मा, रेखा मेश्राम, पूर्णिमा साहू, किरण साहू, अतुल रायजादा, तरुण लहरबानी, किशुन यदु, सुधांशु जोशी, आभा तिवारी, हर्ष रामटेके, राजेंद्र जैन, रवि सिन्हा, वन टू प्रखर श्रीवास्तव, गोलू गुप्ता, हकीम खान, मनीभास्कर गुप्ता, पारुल जैन, देवकुमारी, मुंडेश्वरी साहू, उज्जवल कसर, राजू वर्मा, नरेश वेद पतली, सुरेश खंडेलवाल, मूलचंद भंसाली, राजू भंसाली, खुमान देशलहरे, जीवन बंजारे सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, इंजीनियर, अधिवक्ता व समाजसेवी, व्यापारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here