बाजार अतरिया(दावा)। बाजार अतरिया समीपस्थ छुईखदान थानांतर्गत जोरातराई अवंती चौक पर 29 सितंबर दोपहर 1 बजे के आसपास बॉम्बे होटल काम्प्लेक्स के ठीक बाजू वाले घर में अज्ञात लुटेरों द्वारा महिला के गले की सोने की 6 पत्ती माला को पार कर गये। जानकारी के मुताबिक जोरातराई निवासी कुंती लोधी पति थानू लोधी उम्र लगभग 45 वर्ष ने जब खेत से घर आई तभी दो युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर महिला के घर पहुंच गए. उस वक्त महिला घर पर अकेली थी.
दोनों युवक महिला से प्यार से बात भी किया. इस दौरान दोनों युवक अपने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का कर्मचारी बताया. उक्त अज्ञात युवकों ने महिला को आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आया है कहकर फ़ोटो खींचने की इच्छा जाहिर की. जब महिला फोटो खींचवाने तैयार हुई तो उस वक्त महिला गले में सोने का माला पहनी थी. अज्ञात चोरों ने माला को यह कहकर निकलवा दिया कि यदि यह माला पहनकर फोटो खिंचवाओगे तो यह माला फोटो में आ जाएगा और सम्पन्न कहलाएंगे और सरकार आपको गरीब नहीं मानेंगे. तभी महिला ने गले में पहने सोने की पत्ती को निकाल दिया और फ़ोटो अच्छा नहीं आ रहा है कहकर बाडी तरफ फ़ोटो लेने चले गए. फिर उसके बाद क्या अज्ञात चोरों ने आनन-फानन में माला लेकर फरार हो गया। जब महिला अपने घर से रोते बिलखते हुए बाहर आई और चिल्लाने लगी तभी आसपास के लोग इक_ा हो गए. तब तक दोनों चोर बाईक से फरार हो गया था. अब ये समझ नही आ रहा है कि उक्त चोर धमधा की ओर गए या खैरागढ़ की ओर. बहरहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
ऐसे पकड़ा सकते है चोर
अज्ञात चोर यदि खैरागढ़ की तरफ से आया होगा तो बाजार अतरिया के तीनों पेट्रोल पंप मे सीसीटीवी कैमरा लगा है. घटना दोपहर 1 बजे की आसपास का है. दोनो बाईक मे सवार एक काले कपड़े मे था और एक सफेद कपड़े मे. वहीं यदि घटना स्थल का 1 बजे की आसपास का महिला के घर मोबाईल एक्टिवेट का लोकेशन ट्रेस करे तो और भी आसान होगा. क्योंकि घटना का समय महिला व आसपास के लोगो को अच्छी तरह से पता है. वहीं यदि धमधा की तरफ से आया होगा तो जोरातराई के ठीक सामने रौंदा जलाशय के पास भी पेट्रोल पंप है. जहां का फुटेज भी खंगाला जा सकता है.