Home समाचार युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम का ग्रेन्ड फिनाले का शानदार आयोजन

युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम का ग्रेन्ड फिनाले का शानदार आयोजन

51
0

राजनांदगांव(दावा)। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल मे युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम का शानदार आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि युगांतर के विशाल परिसर में युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम का ग्रेन्ड फिनाले हुआ, जिसमें कक्षा तीसरी से बारहवी तक के विद्यार्थी अपना प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छटा बिखेरी। इस अवसर पर पूरा युगांतर परिसर पर रंगारंग कार्यक्रम से सराबोर रहा। संगीत के मेगा फिनाले में कक्षा 3 और 4 में प्रथम आरोही कोठारी, द्वितीय नव्या बोहरा, तृतीय काश्वी कुंडलिक, प्रोत्साहन पुरस्कार आर्यन कांकरिया, कक्षा 5 और 6 में प्रथम प्रणव खंडेलवाल, द्वितीय राशि जोशी, तृतीय आराध्या जैन, प्रोत्साहन पुरस्कार वर्णिका तिवारी, कक्षा 7 और 8 में प्रथम गीतिका गोलछा, द्वितीय ख्याति पटेल, तृतीय राघव दम्मानी, प्रोत्साहन पुरस्कार दक्ष जैन, कक्षा 9 और 10 में प्रथम पूर्वी कोठारी, द्वितीय हिमानी, तृतीय यशस्विनी, प्रोत्साहन पुरस्कार अरहन जैन, कक्षा 11 और 12 में प्रथम पिनाक भट्टाचार्य, द्वितीय राशि केवट, तृतीय खुशी बया, प्रोत्साहन पुरस्कार पूजा जैन रहे।
इसी तरह डांस के मेगा फाइनल में कक्षा तीसरी और चौथी में प्रथम हर्षिल बैद, द्वितीय पन्नू अजमानी, तृतीय सान्वी, प्रोत्साहन पुरस्कार आरोही ठाकुर, कक्षा 5वीं व 6 वीं प्रथम मोहक महाजन, द्वितीय प्रियल सोनी, तृतीय माज हुसैन, प्रोत्साहन पुरस्कार जान्हवी डागा, कक्षा 7वीं व 8वीं में प्रथम मान्या शर्मा, द्वितीय ख्याति पटेल, तृतीय आरुष अग्रवाल, प्रोत्साहन पुरस्कार निश्चय जैन, कक्षा 9वीं व 10 वीं प्रथम प्रार्थना डागा, द्वितीय तान्या बोधनवाला, तृतीय नव्या श्री गिरिजा, प्रोत्साहन पुरस्कार वेन्या असाटी, कक्षा -11 वीं व 12 वी में प्रथम सभ्यता सोनी, द्वितीय महिमा जैन, तृतीय अरुंधति सिंह, प्रोत्साहन पुरस्कार श्रुति दास रहे।
इसी तारतम्य में अटल टिकरिंग लैब रोबोटिक नियंत्रण कला में कक्षा 6वीं से 8 वी तक के वर्ग में प्रथम यथार्थ उपाध्याय, करण जैन, स्वयम् चोपड़ा, निमिष ओझा, द्वितीय आदित्य अग्रवाल, नागेश साहू, लक्ष्य अग्रवाल, तीर्थ लोढा, तृतीय रौनक रिजवानी, सिद्धांत कुशवाहा, उबैद खत्री, कृष जामुलकर, प्रोत्साहन पुरस्कार अर्णव गोयल, कपिश जैन, प्रथम गोयल, भास्कर मंडावी, कक्षा 9 वीं व 10 वीं में प्रथम राजवीर सिंग, शिवम घाटोडे, ऋषिकेश कुमार, गोल्डी चांदवानी, द्वितीय मोहक लांगे, वंश पाण्डे, मृदुल भारद्वाज, हुमेश साहू, तृतीय आशीष मिंज, अभय सोनी, अनुराग धारिया, अशद खान, प्रोत्साहन पुरस्कार भव्या जैन, रौनक अग्रवाल, हितेश घनसानी, आराधना सिंह रहे।
चित्रकला के मेगा फाइनल में कक्षा तीसरी व चौथी में प्रथम पृषा राठौर, द्वितीय महक भानुशाली, तृतीय राजुल बैद, प्रोत्साहन पुरस्कार वैभवी जैन, कक्षा 5वीं व 6 वीं में प्रथम सम्यक जैन, द्वितीय गुंजन साहू, तृतीय शीतल महापात्रा, प्रोत्साहन पुरस्कार आन्या गोयल, कक्षा 7वीं व 8वीं में प्रथम राहुल बिस्वास, द्वितीय अवनी जैन, तृतीय प्रगति हालदर, प्रोत्साहन पुरस्कार मान्या जैन, कक्षा 9वीं व 10 वीं में प्रथम गोपाल गुप्ता, द्वितीय तृषा, तृतीय सिमरन सिंह, प्रोत्साहन पुरस्कार वेन्या असाटी, कक्षा 11वीं व 12 वीं में प्रथम देवांशी दास, द्वितीय अनुष्का जैन, तृतीय ऋद्धिमा अग्रवाल, प्रोत्साहन पुरस्कार सभ्यता सोनी रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में जुलाई व अगस्त माह में विद्यालय व विद्यार्थियों के एक्स्ट्रा एफर्ट लगानेवाले शिक्षक-शिक्षिकाएं भी पुरस्कृत किए गए, जिनमें वरिष्ठ शिक्षक वी एन राय, कंचन सोहेल, वन्दना सिंह, ललित महोबिया, सुनीता सिंह, शालिनी नायर,श्वेता मूंदड़ा, अपराजिता शाह, अजय चौरसिया, सुधीर कुमार सिंह, रामनाथ रजक शामिल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुशील कोठारी ने कहा कि युगांतर का वार्षिकोत्सव अविस्मरणीय होता है। इसे देखते हुए युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम रिहर्सल की भूमिका निभाया है। विगत दो वर्षो से कोरोनाकाल के काल विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को भूल चुके थे। युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम उनकी भूली हुई प्रतिभा को ट्रेक में लाने का अभिनव प्रयास है। आगे उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रोग्राम को इन्टर स्कूल करने की योजना है। विद्यालय स्तर के विजेता इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने कहा कि युगांतर गॉट टैलेंट प्रोग्राम के जरिये विद्यार्थियों ने प्रतिभा का विकास किया है। विद्यालय आगे इस तरह का प्लेटफार्म विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराता रहेगा।कार्यक्रम के निर्णायक भारती यादव नृत्य शिक्षिका गायत्री स्कूल, वशिष्ट वाडेकर संगीत शिक्षक संस्कार सिटी स्कूल, अजय बत्रा उप प्राचार्य युगांतर इंजीनियरिंग कालेज, कल्पेश चौहान आर्ट शिक्षक नीरज पब्लिक स्कूल ने भी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों व इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक डॉ. मोहन पारख, कोआर्डिनेटर दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट वालंटियर्स का भी अमूल्य योगदान रहा, जिसमें अनुज अग्रवाल, श्रेयशरंजन, निदान बैस, दीपांशु उइके, योगेश राठी, प्रसिद्ध अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, राज सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शालिनी नायर, ऐश्वर्या रमेश, श्रुति परयानी, कार्तिक नायर, सौम्या मोटलानी, आर्या रहटगाँवकर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here