Home समाचार स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में राजनांदगांव शहर को 90 प्रतिशत अंक के...

स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में राजनांदगांव शहर को 90 प्रतिशत अंक के साथ 9वां स्थान प्राप्त

30
0

राजनंादगांव (दावा)। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पूरे देश भर के शहरों की स्वच्छता का आंकलन करने के लिये प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव शहर को प्रदेश में 90 प्रतिशत अंक के साथ 9वां स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही इस बार भी ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त कर लगातार 4थी बार शहर को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ। इसके अलावा सिटीजन फीडबैक, रोड सफाई, व्यवसायिक क्षेत्र की सफाई, रख रखाव, सौदर्यीकरण में ईस्ट जोन में सर्वोत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों में एक राजनांदगांव शहर रहा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें केन्द्र की टीम आकर शहर में सफाई व्यवस्था के तहत सडक, नाली, नाला, व्यवसायिक क्षेत्र, शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्र सहित तालाबों की सफाई के साथ साथ शहर की जनता से भी फीडबैक लेते है, जिसके आधार पर स्वच्छता रैकिंग प्राप्त होता है। इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को स्वच्छता की टीम से 3स्टार रैकिंग का पूरा-पूरा नम्बर प्राप्त हुआ है। पिछले बार भी राजनांदगांव को 3स्टार रैकिंग के लिये पुरस्कृत किया गया था। इस वर्ष छग राज्य में राजनांदगांव शहर को 90 प्रतिशत अंक के साथ 9वॉ स्थान प्राप्त हुआ एवं हर बार की तरह इस बार भी शहर ओडीएफ प्लस प्लस हुआ। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर साफ-सफाई के साथ-साथ रोड सफाई, व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई, रख रखाव, तालाबों की सफाई, सौंदर्यीकरण कार्यो की सराहना की गई है।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ओडीएफ प्लस एवं स्वच्छता रैकिंग के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए हमारे सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों की मेहनत का फल हमें प्राप्त हुआ। उनके द्वारा शहर में नि:स्वार्थ भाव से साफ-सफाई करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, एसएलआरएम सेंटरों में कचरा का पृथकीकरण कार्य जिस कुशलता से इनके द्वारा किया गया। इसी का परिणाम है कि हम स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक अमला के अलावा शहर की जनता का भी हमें स्वच्छता में पूरा सहयोग प्राप्त होता है। इसके अलावा भी स्वच्छता में और मेहनत करने की आवश्यकता है। तभी हमारा शहर साफ एवं स्वच्छ होने के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here