Home समाचार जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष बने दुर्जन देवांगन

जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष बने दुर्जन देवांगन

59
0

राजनांदगांव (दावा)। जिला देवांगन समाज, राजनांदगांव का त्रिवार्षिक चुनाव विगत १० सितंबर २०२२ के मतदाता सदस्यों के भारी उत्साह के बीच सपंन्न हुआ। एकतरफ मुकाबले में दुर्जन ग्रुप को शानदार जीत मिली। दुर्जन देवांगन फिर से अध्यक्ष चुने गये। सचिव के रूप में नरेन्द्र देवांगन को भी दोबारा अवसर मिला। चिखली दीनदयाल नगर स्थित माता परमेश्वरी भवन में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो देर शाम को समाप्त हुई। चुनाव को लेकर समाज के मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखा गया। यही कारण है कि ३७४ में से २७५ सदसयों ने मतदान में भाग लिया। खास बात यह रही कि जिले के सभी १२ राज इकाइयों के मतदाता वोट डालने पहुंचे। इसमें वनांचल के दूरस्थ क्षेत्रों से भी मतदान करने आये थे।
दुर्जन १४१ मतों से जीते: अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित बनबघेरा निवासी दुर्जन देवांगन को २०५ मत मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश देवांगन को मात्र ६४ वोट मिले। ६ मत अमान्य रहे। इस तरह दुर्जन ने १४१ मतों से जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चारभाठा निवासी जितेन्द्र देवांगन ने विजय हासिल की। उन्हें १८० मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद महाजन को मात्र ८६ मत मिले। नौ मत अवैध रहे।
त्रिकोणीय मुकाबले में नरेन्द्र की जीत: सचिव पद के तीन सदस्यों ने नामांकन भरा था। त्रिकोणीय मुकाबले में मोतीपुर निवासी नरेन्द्र देवांगन की जीत हुई। नरेन्द्र को १७० वोट मिले, जबकि दुसरे क्रम पर रहे खेमचंद देवांगन को ५१ तथा मुकेश देवांगन को ४१ मत मिले। अमान्य मतों की संख्या १३ रही। कोषाध्यक्ष का चुनाव भी एकतरफा रहा। हिरदे देवांगन को ८३ मत मिले जबकि विजयी प्रत्याशी विरेन्द्र देवांगन खैरागढ़ को १८१ मत मिले तथा ११ मत अवैध रहे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रूदगांव खुज्जी निवासी राजेन्द्र देवांगन तथा सहसचिव पद पर कान्हे अं. चौकी निवासी राजेन्द्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए। परिणामों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को फूल-माला व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here