राजनांदगांव (दावा)। शहर की सोसायटी रिद्धि सिद्धि फेस थ्री में 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर को दो दिवसीय गरबा आयोजन में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरुआत में सर्वप्रथम मां अंबे की पूजा अर्चना की गई व माता रानी के चरणों में पुष्प अर्पित किए गए।
सोसायटी के अध्यक्ष रमेश गंगवानी ने बताया कि रिद्धि सिद्धि सोसायटी में 2 दिवसीय गरबा का आयोजन धूमधाम एवं बड़े हर्षोल्लास से माता रानी की आराधना की गई। साथ ही इस बार के गरबा का मुख्य थीम आजादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति था जिसमें तिरंगे के साथ डीजे साउंड सिस्टम एवं आकर्षक लाइट में गरबा नृत्य किया गया। कार्यक्रम में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का एवं हल्के फुल्के व्यंजनों का भी निवासियों द्वारा आनंद लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी, पार्षद गगन आईच, सोसायटी के सचिव मोहन पाल, कोषाध्यक्ष मनोहर भारद्वाज, वरिष्ठगण आरके मिश्रा, रोहित दुबे, पुरुषोत्तम वरु, अधिवक्ता एजाज सिद्धकी, अधिवक्ता गजेंद्र बक्शी, पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा, विक्की वाधवानी, संजय रघुवंशी, राकेश साहू, सौरभ मेश्राम, प्रमोद अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।