राजनांदगांव(दावा)। गांधी जयंती के अवसर पर आज कलेक्टर डोमन सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान सायकल रैली में शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने स्वयं सायकल चलाकर जनसामान्य को आयुष्मान भारत पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत जागरूकता रथ के माध्यम से भी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर ने जनसामान्य से आयुष्मान भारत पखवाड़ा में अपने परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखते हुए शासन की योजना से नागरिक अधिक से अधिक लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि सभी शेष पात्र हितग्राही अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन 7 अक्टूबर 2022 तक किया गया है। सायकल रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी केडेट्स उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान आयोजित सायकल रैली का प्रमुख उद्देश्य आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के शत-प्रतिशत राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना है। सायकल रैली के माध्यम से योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वॉईस सेंटर एवं समस्त शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते हैं। राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी च्वॉईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर एवं पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौक में आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।