Home समाचार खुर्सीटिकुल में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का हुआ शुभारंभ

खुर्सीटिकुल में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का हुआ शुभारंभ

108
0
  • मुख्यमंत्री ने वर्चुवल किया उदघाटन
  • गांधी जयंती पर प्रदेश में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन व शिलान्यास

अंबागढ़ चौकी (दावा)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शांति और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शासन की महत्वाकांक्षी ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन और शिलान्यास किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यहां विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी योजना के तहत अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल के गौठान में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास वर्चुवल के माध्यम से किया ।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेसिया, जनपद सदस्य खोमेन्द्री गावरे सरपंच पूनम देवी सलामे, उमा पटेल, अनुर गोआर्य, सीईओ बीपी चुरेंद्र, इंजीनियर योगेंद्र साहू, वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक पी एस भदौरिया, वरिष्ठ कृषि अधिकारी जितेंद्र नेताम, पशुपालन अधिकारी ठाकुर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी योगेश पिस्दा, यंग प्रोफेशनल शेखर साहू, तकनीकी सहायक देवदास साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खरे, भंडारी, सचिव अमित मंडावी, पीआरपी सुशीला साहू, बिहान कैडर्स समूह और ग्रामीणजनों की गरिमामयी उपस्थित मे संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here