Home समाचार कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ करेंगे रावण...

कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ करेंगे रावण वध – हफीज

40
0

राजनांदगांव (दावा)। कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति गौरी नगर राजनांदगांव द्वारा आज समिति के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी हलीम बख्श गाजी संरक्षक के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विजयादशमी पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु रूपरेखा तय की गई।
बैठक में समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी श्री गाजी ने कहा कि यह समिति छत्तीसगढ़ में एक ऐसी अनोखी समिति है, जिस समिति में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध सभी समाज के लोग शामिल होकर इस आयोजन को विगत 17 वर्षों से आयोजित कर अपनी सफलता के 18 वें वर्ष पर कदम रख रही है। इसके लिए समिति के अध्यक्ष श्री हफीज खान एवं पार्षद समद खान व सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। इस समिति के माध्यम से वार्डों में सामाजिक एकता बनी हुई है, जो शहर में मिसाल प्रस्तुत कर रही है। इसमें सभी सदस्यों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
समिति के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि समिति द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर वार्ड एवं आसपास के वृद्धजन, जिन्होंने सामाजिक समरसता स्थापित कर विकास को नया आयाम दिया है और उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जिन्होंने कड़ी मेहनत कर शासकीय पदों पर पदस्थ तथा खेल एवं सांस्कृतिक के क्षेत्र में वार्ड एवं शहर का नाम रोशन किया है, उन सभी का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर रात्रि 7:00 बजे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस आयोजन में बच्चों का सम्मान किया जाएगा। रावण रूपी पुतला बनाने का काम पार्षद समद खान के निर्देशन में जी.एल. देवांगन अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं। रावण वध के पूर्व अहमद रजा धमतरी द्वारा भव्य आतिशबाजी की जाएगी। श्री खान ने कहा कि समिति के प्रत्येक सदस्य ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, इस कारण यह आयोजन सफल होता है। सदस्यों की मेहनत के बिना यह कार्यक्रम सफल हो पाना संभव नहीं है, इसलिए सभी सदस्यों की महती जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को सफल बनाने एकजुट हो जाएं।
बैठक में वार्ड पार्षद समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम, मेवालाल बमभोला, कार्तिक राम ठाकुर, टी.एल. तंबोली, नरेश यादव, नारायण यादव, सुधाकर, श्रेष्ठ गोगना, खिलेश्वर यादव, वीरेंद्र भट्ट, निखिल, देवेंद्र सिन्हा, योगेश सिन्हा, अनिल साहू, दुर्गेश रजक, हितेश निषाद, मोहित यादव, नूतन वैष्णव, रंजीत यादव, संतोष यादव, बंसी साहू, दुर्गा प्रसाद, मदन निर्मलकर, जॉन रूबीन, नागेश्वर बंजारे, सुनील पंचतिलक, नीलेंद्र यादव, रजऊ यादव, पुन्नू यादव, आकाश सिंह, चिंटू यादव, रमेश, सेवक राम साहू, विष्णु ध्रुव, गोपी सिन्हा, असलम खान, जित्ते सरदार, फिरोज खान, अंकित सिंह, नरेंद्र सुलाखें, हरीश यादव, विजय यादव, मनोहर मानिकपुरी, पुष्पराज, मोनू निर्मलकर, गफ्फार, बबला यदु आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here