मनमोह ले रही गरबा टीम की प्रस्तुतियां… गरियामय सम्मान से अभिभूत हो रहे अतिथि
राजनांदगांव(दावा)। संस्कारधानी में अतिथि सम्मान की गरिमामयी परम्परा रही है इसका लायंस क्लब द्वारा राज इम्पीरियल होटल में आयोजित नवरात्रि गरबा उत्सव में बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक लगातार होते आ रहे लायंस गरबा उत्सव में शहर भर के गणमान्यजन अतिथि रूप में पधार कर गरबा उत्सव को शोभा बढ़ा रहे है, वही गरबा स्थल पर विराजित मातारानी की पूजा अर्चना कर डीजे की सुमधुर स्वर लहरियो के बीच ताल से ताल मिला कर नृत्य कर रहे गरबा टीम के साथ ठुमकने से अपने आप को रोक नही पा रहे।
नवरात्र अष्टमी के दिन राज इम्पीरियल होटल के गरबा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्स गर्वनर लायन दिलीप भंडारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में ला. रंजना क्षेत्रपाल, बसंत मिश्रा, डॉ. निरंज हरितवाल, ला. विजय अग्रवाल, नितिन सलूजा, एम.डी. माखीजा, एम.एल. अग्रवाल, ला. त्रिलोचन बग्गा, अतिरिक्त कलेक्टर सी.एल. मारकंडेय तहसील पी.के.गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर साहू व लायंस के आशीर्वादक तथा पूर्व ला. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पदमश्री डॉ. पुखराज बाफना विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
अतिथियों ने नवरात्र अष्ठमी के आराध्य देवी माँ कालरात्रि की विधिवत पूजा अर्चना की व गरबा ज्योति प्रज्जवलित कर गरबा उत्सव का प्रारंभ किया। पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, रीजन चेयरमैन बृजकिशोर सुरजन इस दौरान समाजसेवी महिला लायन श्रीमती शारदा तिवारी, ला. शोभा चौरसिया, ला. नियामत हुड्डा, ला. कंचना चौबे, ला. ताहिरा अली ला. शोभा शर्मा ला. मोना अग्रवाल आदि ने माता रानी के चरणों में पुष्प अर्पण कर जयमाता दी की जयकार लगाते हुए गरबा उत्सव में भाग लिया। राज इम्पीरियल होटल में इन दिनों गरबा नृत्य की बहार छाई हुई है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां पहुंच कर मनोहारी गरबा नृत्य कर रहे है। मातारानी के भक्ति गीतों के साथ गरबा प्रतिभागी कदम से कदम मिलाकर नृत्य की ऐसी प्रस्तुतियां दे रहे है, जिसे देखकर अतिथिगण मंत्र मुग्ध हो जा रहे है। इस दौरान लायंस क्लब के रीजन चेयरमेन बृजकिशोर सुरजन, गरबा चेयरमेन राजा माखीजा को चेयरमेन संजय सिंगी सचिव प्रकाश सांखला, ला. संतोष लोहिया ला. मुकेश चौबे अशोक पवार सहित लायन अध्यक्ष राजकुमार शर्मा आदि द्वारा गरबा नृत्य करने वालों को जमकर प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे वे दूनी उत्साह के साथ नृत्य कर गरबा का रंग चहुं ओर बिखेर रहे लायन गरबा उत्सव के चेयरमेन राजा माखीजा व कोषाध्यक्ष संतोष लोहिया ने बताया कि नवरात्रि सप्तमी के गरबा उत्सव में बेस्ट गरबा नृत्य के लिए पुरूषों में मनीष साहू व महिलाओं में लता को पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं साहिल व अर्चना तेजवानी बालको में बेस्ट गरबा नृत्य करने वाले चुने गये। इसी तरह बेस्ट ड्रेस में राजेन्द्र सिन्हा तथा श्वेता चौरसिया व कोमल साहबानी व बच्चो में हर्ष कुमार सिन्हा सहित प्रकृति कोर्तन व रिया नंदेश्वर चुनी गई। वही बेस्ट चाइल्ड में माही जैन, समर्थ पवार, सृष्टि पटेल व निश्चय साइबान चुने गये है। इन्हें गिफ्ट हेम्पर पुरस्कारों से नवाजा गया।