Home समाचार खुज्जी में 14 वर्षीय बालक की करेंट लगने से मौत

खुज्जी में 14 वर्षीय बालक की करेंट लगने से मौत

66
0

डोंगरगाँव (दावा)। थाना क्षेत्र के ग्राम खुज्जी निवासी 14 वर्षीय बालक की मौत करेंट लगने से हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुज्जी वार्ड 20 के निवासी महेश मालेकर पिता विक्रम मालेकर उम्र 14वर्ष को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगाँव में लाया गया है, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया है. घटना दोपहर 2 बजे की बतायी जा रही है, जिसमें ग्राम खुज्जी के बाजार एरिया में सरस्वती विसर्जन के दौरान उक्त बालक महेश मालेकर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप धनेश देवांगन के शटर आये करेंट की चपेट में आ गया. इस दौरान कुछ अन्य बच्चे भी करेंट के दायरे में आये थे किन्तु समय रहते वे वहाँ से अलग हो गए, वहीं महेश को लगातार करेंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 112 के व्दारा वाहन नहीं आने की वजह से गांव के ही प्राईवेट वाहन व्दारा आनन-फानन में डोंगरगांव अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव रिफर
रिफर सेंटर के रूप में बदनाम हो चुके डोंगरगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करेंट लगने के बाद मृत बालक को पोष्टमार्टम के लिए मरचुरी पहुंचाया गया था किन्तु पोष्टमार्टम करने वाले डॉक्टर मंडल ने करेंट लगने के कोई पाईंट नहीं मिलने सहित एक्सपर्ट की राय जैसे अनेक कारणों का हवाला देते हुए मृत बच्चे को राजनांदगांव रिफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि एक्सपर्ट की राय के लिए मृत शरीर को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here