राजनांदगांव(दावा)। असत्य पर सत्य की जीत व अधर्म पर धर्म की विजय की खुशी में शहर सहित पूरे अंचल भर में विजयादशमी का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। शहर के अलावा आसपास के कस्बों व गांव-देहातों में भी दशहरा पर्व की धूम रही। निकटस्थ ग्राम सोमनी व पाटेकोहरा सहित अन्यान्य ग्रामीण इलाकों में बाजे-गाजे व आतिश बाजियों के बीच रावण दहन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया।
दशहरा उत्सव समिति वालों ने अहंकारी रावण का गगन चुम्बी पुतला बनाकर उसके पुत्र मेघनाथ व भाई कुंभकर्ण के पुतले को धूं-धूं कर जलाया व असत्य पर सत्य धर्म की जीत की जमकर खुशियां मनाई। इस बार भी शहर में छह स्थानों पर रावण के पुतले जले। रावण कुभंकर्ण, मेघनाद के पुतले पर तेज आवाज वाले फटाके लटाकर उन्हें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीताजी सहित हनुमान का वेशधरे कलाकारों व बालकों द्वारा धनुष बाण मारकर इन्हें जलाया गया।
इस दौरान इन पुतलों में बंघे बम की तेज आवाज से फटने से माहौल में उत्साह का वातावरण छा गया… फिर रावण पुतला जलने के साथ जो जमकर आतिशबाजी हुई, वह दर्शनीय थी। आतिशबाजी की रौशनी की चकाचौध में पूरी कार्यक्रम स्थल पर रौशनी जगमगा गई। अहंकारी रावण के नाभि में भगवान श्रीराम बने कलाकार के बाण लगते ही जय जयश्री राम की गूंज चारों ओर होने लगी। हनुमान जी गदा उठाकर झूमने… नाचने लगे इससे यह दृश्य अलौकिक बन उठा।
आस्ट्रेलिया की आतिशबाजी के साथ रावण दहन
शहर की सबसे पुरानी भारतीय दशहरा समिति स्टेट स्कूल मैदान में जोरदार ढंग से दशहरा पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की महापौर श्रीमती हेमा देेशमुख रही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन नवाज खान ने की। इस दौरान कलेक्टर डी सिंह व एसपी प्रफुल्ल ठाकुर विशेष अतिथि रहे। बुधवार की रात लगभग पौने दस बजे कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी व हनुमान जी का रूप धारण किये नन्हें कलाकारों का हार-फूल से स्वागत कर मां आदि भवानी की पूजा की। इसके बाद श्रीराम के हाथों से छूटे अग्निबान से अहंकारी रावण धूं-धूंकर जला। अतिथियों ने भी अन्य पुतले को जलाने में मदद की। इस दौरान आस्ट्रेलिया की नई टैक्नालाजी सहित जमकर की गई आतिशबाजी ने सबका मनमोह लिया। एक से बढक़र एक आतिशबाजी को देखकर लोग चमत्कृत रह गये।
समिति के संयोजक तथागत पांडे ने बताया कि इस साल मौसम हो रहे नित चढ़ाव-उतार व बारिश पानी की स्थिति को देखते हुए कवि सम्मेलन व लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक रखा गया है। मौसम के खुलने पर समय देखकर उक्त रंगा-रंग कार्यक्रम किया जाएगा। स्टेट स्कूल मैदान में दशहरा के दिन जबरदस्त रूप से सम्पन्न हुए रावण वध कार्यक्रम में तथागत पांडे सहित विनोद पांडे, संतोष पटाक व राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही।
म्युनिस्पल स्कूल में गरजा रावण
शहर की दूसरी सबसे बड़ी दशहरा उत्सव समिति छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के कार्यक्रम में खचाखच भीड़ रही। यहां के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय ने की। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, सचिन बघेल, प्रदीप गांधी, श्रीमती गीता साहू, राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन आदि उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा पूजा-पाठ के पश्चात भगवान श्रीराम-लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी का रूप धर बाल कलाकारों के हाथों-रावणवध कराया गया जिसका साथ अतिथियों ने भी दी। अत्याचार का प्रतीक रावण के धूं-धूं कर जलने के बाद अतिथियों ने हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित किया व सबको विजया दशमी पर्व की बधाई दी।
आतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोहा
म्युनिस्पल ग्रांउड में रावण जलने के साथ जमकर आतिशबाजी हुई जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। इसके बाद जो गीत-संगीत का कार्यक्रम रात 11 बजे तक जारी रहा। मुम्बई से पधारे बालीवुड गायक मधुर शर्मा ने अपने मधुर आवाज में जो स्वर लहरियां बिखेरी, उससे श्रोतागण आनंद मग्न होकर सुर के सागर में गोता लगाते रहे। मधुर शर्मा अपने सुपरहिट गीत सुबह से शाम…, काली-काली जुल्फों के…, बिबा साडा दिल सहित मेरे बाद किसको सताओंगे व रामजी की निकली सवारी जैसे गीतों की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। उनके टीम के साथ पधारी गायिका रिचा शर्मा ने भी एक से एक गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को रिझाया। म्युनिस्पल हाईस्कूल मैदान के दशहरा कार्यक्रम में इस बार 65 फीट का रावण पुतला आकर्षण का केन्द्र बना रहा। समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी सहित हरीश शर्मा, प्रशांत कांकरिया, उत्तम गिडिया, मनीष गोलछा, किसुन यदु, विनय बिंदल, संजय लडवन, गगन आइच, सुमीत भाटिया, शरद सिन्हा सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की अंत तक उपस्थिति बनी रही।
कमला कालेज में रंगीन आतिशबाजी
राजा दिग्विजय दास दशहरा उत्सव समिति ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कमलाकालेज मैदान में विजया दशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया। यहां कटक (उड़ीसा) की भव्य आतिशबाजी में सबका मनमोह लिया। इसी तरह सुमेधा कर्महे की सुरीली आवाज के जादू में सभी बंधेे हुए नजर आए। उन्होंने जब शानदार गीतों की झड़ी लगाई तो युवा झूमने लगे। समिति के अध्यक्ष रूबी गरचा के देखरेख में सम्पन्न हुए रावण वध कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी रामगोपाल गर्ग थे। इनके अलावा युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, अंत्याव्यवसायी वित्त निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, कलेक्टर डोमन सिंह सहित एसपी प्रफुल्ल ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजुद रहे। यहां अतिथियों ने भगवान श्रीराम-लक्ष्मण-मां जानकी व हनुमान बने कलाकारों की पूजन, आरती व स्वागत के पश्चात समिति द्वारा रावण वध किया गया। भगवान श्रीराम के धनुष से अग्निबन के छूटते ही 25 फीट का रावण पुतला धूं-धूंकर जलने लगा, इसके साथ ही कटक (उड़ीसा) के आतिशबाजी देख दर्शक वाह-वाह कर गये। कमला कालेज के रावण वध में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ के बीच श्रीराम लक्ष्मण ने अहंकारी रावण को अग्निबाण मारकर गिराया। इस दौरान वातावरण में जै-जै श्री राम के नारे चहूं ओर गूंज उठे।
लखोली नाका चौक व लखोली
शहर के श्रमिक बहुल वार्ड लखोली राहुल नगर में युवा संगठन द्वारा 51 फीट का रावण दहन किया गया। इसी तरह लखोली नाका चौक के युवकों ने 15 फीट का रावण दहन कर विजयादशमी पर्व की खुशियां मनाई। लखोली राहुल नगर में रावण दहन से पूर्व शीतला मंदिर प्रांगण से प्रभु श्रीरामचन्द्र की शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद नयनाभिराम आतिशबाजियों के साथ प्रभु श्रीराम के हाथों रावण दहन किया गया। रात्रि में दैहान बांधाबाजार के 40 कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसे देखने हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित रही।