असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है दशहरा – छन्नी साहू
छुरिया(दावा)। विजयादशमी का पर्व छुरिया नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। हाईस्कूल मैदान में बाल समाज नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। गीत संगीत के बीच रावण के पुतले का दहन किया गया। बाल समाज नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष रोमी भाटिया ने अतिथियों के स्वागत भाषण में कहा कि समाज सेवा क्षेत्र में व्यापक काम समिति द्वारा किया जाता है। कोविड काल हो चाहे शव रखने के लिए फ्रीजर, बाल समाज नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा खरीदा गया। आप लोगों के पैसे का हमेशा का सदुपयोग किया जाता है।
क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने विजयादशमी पर्व पर आमजनों को बधाई देते हुए कहा कि नगर में दलगत राजनीति से ऊपर विजयादशमी एवं नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसके लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर नगर में स्थित ऊपर एवं नीचे मंदिर का भव्य निर्माण कराना है। तत्पश्चात कुम्हार पारा के मंडली द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन किया गया। मंचन पश्चात 51 फीट रावण के पुतले का दहन कर लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत का तिलक लगाकर एक दूसरे को बधाई दी ।
उसके बाद हर वर्ष की तरह समिति द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का नजारा पेश किया गया। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, रितेश जैन, जगजीत सिंह भाटिया, पूर्व पार्षद श्रीमती सरला गुप्ता, सुभाष यादव, डॉ.सतीश आहूजा, कौशल कुम्भकार मोहन लाल कुम्भकार, अजय पटेल, संजीव गुप्ता, राहुल तिवारी, राधेश्याम शर्मा, स्वपनिल पटेल, प्रिंस भाटिया, अभिनव गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे।