Home समाचार स्वच्छ सर्वेक्षण में डोंगरगांव का उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्वच्छ सर्वेक्षण में डोंगरगांव का उत्कृष्ट प्रदर्शन

80
0

डोंगरगाँव (दावा)। नगर पंचायत डोंगरगाँव को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 6वां दिया गया है. बता दें कि प्रति वर्ष आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है जिसमें साफ सफाई के विभिन्न मापदंड अनुसार सर्वे कर शहरों को रैंकिंग प्रदान की जाती है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को 3 स्टार एवं ओ.डी.एफ. प्लस सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ. शहर को यह उपलब्धि नगर पंचायत में कार्यरत सफाई सुपरवाईजर गोलू रगड़े एवं स्वच्छता दीदीयों के सफाई को लेकर किये गए ईमानदार प्रयास का नतीजा है. नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा सहित वार्ड पार्षदों के मार्गदर्शन में नगर में स्वच्छता में 26 स्वच्छता दीदीयों, 13 रिक्शा, 2 ई रिक्शा एवं 3 मिनी टिप्पर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं छंटाई का कार्य सक्रिय रुप से किया जा रहा है . वहीं 39 सफाई कर्मियों द्वारा नाली सफाई, झाड़ू लगाना, कूड़े के ढेर हटाना आदि सफाई का कार्य किया जा रहा है, जिससे शहर की साफ सफाई निरंतर जारी है. 108 नगरीय निकायों में नगर पंचायत डोंगरगांव का स्टेट रैंक 6 वां रहा जबकि जोनल रैंक के 130 नगरी निकायों में भी छठवां रैंक लाने में सफल रहा. वहीं सीएमओ भूपेश सिंह ने निकाय क्षेत्र के नागरिकों का आभार जताते हुए इस रैंकिंग को और आगे बढ़ाने में लगातार सहयोग करने कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here