डोंगरगढ़ (दावा)। धर्मनगरी डोगरगढ़ में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दशहरा उत्सव समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाओं के बीच रावण दहन किया गया. जिसमें शहर के एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने शिवकाशी के आतिशबाजी का भरपूर आनंद उठाया. आतिशबाजी का कार्यक्रम शाम होते ही प्रारंभ हो गया था.दशहरा उत्सव समिति द्वारा 36 फीट की रावण दहन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के द्वारा किया गया. असत्य पर सत्य की विजय के साक्षी बने आकर्षक पुरे हाई स्कूल ग्राउंड में लाइट की व्यवस्था की गई थी.
महिला पुरुष बच्चों से पूरा ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था। शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रवासी ने आतिशबाजी का भरपूर आनंद उठाया. साथ साथ भंडारपुर के रामलीला मंडली द्वारा उनकी मनमोहक प्रस्तुति एवं दल्लीराजहरा से आए हुए अखाड़ा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. नरसिंह मंदिर से श्रीराम-लक्ष्मण वानरों की सेना व रावण मेघनाथ व राक्षसों की सेना वाहनों से शाम हाईस्कूल ग्राउंड पहुंची।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, पूर्व विधायक रामजी भारती, थानेश्वर पाटिला एवं अन्य अतिथिगण मंच पर उपस्थित थे. रावण दहन के पश्चात श्रीराम की सेना रथ में सवार ढोल नगाड़े डीजे के साथ लोग झूमते नाचते गाते। हाईस्कूल ग्राउंड से प्रस्थान किए शहर में भव्य रैली निकाली गई जगह जगह उनकी पूजा अर्चना की गई.