Home समाचार आकस्मिक बारिश से फसल को हुआ नुकसान

आकस्मिक बारिश से फसल को हुआ नुकसान

81
0

डोंगरगढ़ (दावा)। दिन गुरुवार को बे मौसम मूसलाधार बारिश ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. अचानक बारिश होने से खेतो में खड़ी धान को नुकसान पहुंचा है.वर्तमान समय में फसल से धान निकलने लगा है।
ऐसा में बारिश होने से किसान को नुकसान होना स्वाभाविक है. खासकर हरूना किस्म के धान को नुकसान हुआ है. क्योंकि बे मौसम बारिश से खेतों में फिर से पानी भर गया है.
अब फसल को पानी की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में फसल को काफी नुकसान हुआ है. यदि आगे ऐसे ही अचानक वर्षा होते रही तो फसलों को ज्यादा नुकसान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here