Home समाचार सावधान! बच्चा चोरी के नाम पर हो रहे अफवाओं से बचे

सावधान! बच्चा चोरी के नाम पर हो रहे अफवाओं से बचे

74
0

राजनांदगांव (दावा)। इन दिनों जिले में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैलने लगा है। इस अफवाह के चलते लोगों में भ्रम का माहौल देखने को मिल रहा है। दो-दिन पूर्व दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के चरोदा में कुछ लोगों ने बच्चा चोर होने के भ्रम में साधुओं की जमकर पिटाई कर दी। निरीह साधु-सन्यासियों की पिटाई करने वाले लोग अब पुलिस की हिरासत में छटपटा रहे है। इस तरह की अफवाह से लोग बचे व समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग ले। बता दे कि इसी तरह का मामला सोमनी थाना क्षेत्र में भी देखने में आया था। थाना क्षेत्र के ग्राम बैगाटोला में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के पाए जाने से लोगों को बच्चो चोर होने का भ्रम उपस्थित हो गया, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों की समझदारी दिखाने से उक्त विक्षिप्त किसी प्रकार अवांक्षित घटना का शिकार नहीं हो पाया। तत्काल इस सम्बंध में सोमनी पुलिस को सूचना दिये जाने उपरांत सोमनी पुलिस तुरंत हरकत में आई व उक्त विक्षिप्त को सावधानी पूर्वक थाने ले गई तथा पुछताछ किये जाने पर उसे मानसिक रूप से बीमार पाया। मानसिक रूप से बीमार उक्त व्यक्ति के उचित इलाज के लिए मेडिकल कालेज हास्पिटल राजनांदगांव भेजा गया। कहने का आशय यह है कि अचानक ही किसी प्रकार की अफवाहो पर प्रतिक्रिया न दे। ऐसे मामले में सावधानी बरतनी जरूरी है। पूरी जांच पड़ताल के पश्चात ही निष्कर्ष पर पहुंचा जाए इसके लिए पुलिस आपकी सेवा में हर समय उपलब्ध है। बच्चा चोरी के मामले सामने आने पर तुरंत पुलिस का 112 नम्बर डायल करें। हालांकि जिले में बच्चा चोरी की घटनाए नहीं हो रही। कतिपय तत्वों द्वारा इसे जानबूझ कर फैलाया जा रहा है। इस तरह के अफवाहों से लोग बच कर रहे। अफवाहो की वजह से निर्दोष व सीधे-साधे लोग परेशान हो रहे है। खास कर मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए इस तरह की अफवाह खतरनाक सिद्ध हो रहा है।

अफवाहो की वजह से निर्दोष एवं सीधे साधे लोग हो रहे परेशान
अफवाहों में आकर कानून हाथ मे न लेने का आग्रह…. पुलिस का 112 नंबर डायल करें

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर ने इस तरह के मामलों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि जिले को पुलिस सभी सम्मानित आम जनों से अपील करती है कि किसी भी अफवाह में आकर कानून अपने हाथ में न ले… राजनांदगांव की पुलिस हमेशा आपके साथ है किसी भी प्रकार की शक, संदेह होने पर पुलिस को सूचित करे या पुलिस के 112 नं. पर डायल करें जिससे समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। एसपी श्री ठाकुर ने आमजनों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार का आमला आने पर जिला राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 07744-226622, 9479192199 या पुलिस डायर नं. 112 पर अवश्य सूचित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here