बालोद (दावा)। बालोद जिले के नए कलेक्टर आईएएस 2014 बैच के कुलदीप शर्मा ने अपने पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली मर्तबा प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजना मेरी प्राथमिकता रहेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल खास करके इस पर गौर करके शासन की बेहतरीन योजनाओं को बेहतरीन ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा।
खास करके राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सुपोषण योजना व महिलाओं के उत्थान के लिए शासन की जो भी योजनाएं होंगी उसको ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले वासियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयां झेलनी ना पड़े ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। खास करके सडक़ों के मामले में वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के कार्यों में गति लाने के लिए संबंधित विभाग को अपनी समय अवधि के भीतर निर्माण कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।
वही पत्रकारों के सवालों पर बघमरा पडक़ीभट बाईपास रोड मरम्मत एवं दहियान बाईपास रोड के निर्माण की गति को प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को भी निर्देश दिया जाएगा। अवैध प्लाटिंग के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शहर में अवैध प्लांटिंग की जांच की जाएगी संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा। आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए जनदर्शन कार्यक्रम को भी सुचारू रूप से चलाने की बात उन्होंने कही। प्रेस वार्ता के पूर्व प्रेस क्लब बालोद के सदस्यों ने नव पदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा का स्वागत अभिनंदन गुलदस्ते प्रदान करके किया गया।