Home समाचार नवाज खान ने किया 1 करोड़ 22 लाख के गोदाम का भूमिपूजन

नवाज खान ने किया 1 करोड़ 22 लाख के गोदाम का भूमिपूजन

35
0

राजनांदगांव (दावा)। धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व व दीपावली तिहार के शुभ अवसर पर किसानों के हित मे कांग्रेस भूपेश सरकार योजना अनुसार कल 08 अक्टुबर को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष नवाज खान के स्वीकृति अनुसार राजनांदगांव विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समितियों में गोदाम सह, शाप, रूम, टॉयलेट निर्माण कार्य ग्राम-बघेरा-25.56 लाख, मुरमुंदा-25.56 लाख, पटेवा-25.56 लाख, भैसातरा-25.56 लाख रु. का सभी सोसायटियों में भूमिपूजन किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल, अध्यक्षता नवाज़ खान, गोवर्धन देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव, श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल सदस्य जिला पंचायत, अजय मारकंडे उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजनांदगांव, दुर्गेश दुवेदी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका, सौरभ वैष्णव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष डोंगरगढ़ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, जनपद सदस्य, सरपंच एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में नवाज खान ने कहा कि भूपेश बघेल एक किसान पुत्र हैं और वह किसानों की व्यथा बहुत अच्छे से समझते हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तृतीय किस्त 1 नवंबर को आनी थी पर दीपावली 26 अक्टूबर को होने के कारण मुख्यमंत्री ने किसानों की व्यथा को समझते हुए चौथी किस्त की राशि 17 अक्टूबर को देने की घोषणा की, जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है। श्री खान ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार जनमानस के लिए किसानों के लिए हमेशा तत्पर है। सभी वर्गों का ध्यान कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री ने रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here