छुरिया (दावा)। सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक संरक्षक, गोंड़ समाज के ब्लाक अध्यक्ष एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के ब्लाक प्रवक्ता दिनेश कोरेटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के 32 प्रतिशत आरक्षण को कम 20 प्रतिशत किये जाने के विरोध में तथा 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत बनाये रखे हेतु अध्यादेश लाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय आव्हान पर ब्लाक मुख्यालय छुरिया में आज 10 अक्टूबर सोमवार को प्रात: 10:00 से शाम 05:00 तक आदिवासी समाज का धरना, प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है।
श्री कोरेटी ने आगे बताया विगत 19सितम्बर 2022 को माननीय हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आरक्षण रोस्टर पर रोक लगाते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला कर दिया गया है जिसके कारण सभी आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण में कटौती करते हुए 20 प्रतिशत दिया गया है तथा प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण न दिया जाय। हाईकोर्ट के इस फैसले 12 प्रतिशत का आरक्षण घटा दिया गया है। इस फैसला से आहत छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज दिनांक 10 अक्तूबर सोमवार को प्रात: 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक ब्लाक मुख्यालय छुरिया में 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत बनाये रखने हेतु धरना, प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है।
सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष पवन चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोरी, सचिव देशराम कोर्राम, संरक्षक गण मदन नेताम, कलीराम चन्द्रवंशी, दिनेश कोरेटी, महिला प्रभाग के अध्यक्ष भेनू मंडावी, युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र मंडावी, उपाध्यक्ष राजेश नेताम, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के ब्लाक अध्यक्ष खेलन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष कुंवर सिंह मंडावी एवं कलाराम फुलकुंवर, कोषाध्यक्ष नाथूराम सूर्यवंशी, राजेश मंडावी आदि ने छुरिया ब्लाक के समस्त आदिवासी समाज एवं आदिवासी अधिकारी-कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।