कलकसा/डोंगरगढ़़ (दावा)। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों एवं प्रतिभागियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक 2022-23 की शुरुआत की गई है। इसी तारतम्य में गत 06अक्टुबर को विकासखंड डोंगरगढ़ के वनांचल ग्राम पंचायत बोरतलाव के शा.उच्च.मा. विद्यालय परिसर (मैदान) में छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ सरपंच श्रीमती सरिता मंडावी, संस्था प्राचार्या श्रीमती वंदना चौरे, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों, निर्णायकों, पंचगण एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर माननीय कलेक्टर महोदय जी श्री डोमन सिंग जी का शुभागमन हुआ उनके द्वारा शाला निरीक्षण के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जायज़ा लिया गया। साथ ही उनके द्वारा प्राथमिक शाला हेतु दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कक्ष एवं प्रोजेक्टर कक्ष सुसज्जित करने, शौचालय मरम्मत एवं प्रवेश द्वार आदि के शीघ्र निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर महोदय द्वारा पारंपरिक खेलों का आनंद लेते हुए प्रतिभागी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं विजयी प्रतिभागियों को कलेक्टर डोमन सिंग, भावेश सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़, आदरणीया दिव्या ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़, एफ.आर. कोशरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ एवं श्रीमती सरिता मंडावी सरपंच के कर कमलों से प्रतीक चिह्न एवं पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार सर, प्रशांत चिर्तवरकर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, करारोपण अधिकारी छत्रपाल सिंह, सी.कुजूर, पंचायत सचिव मनेश रंगारी, संकुल समन्वयक पंचभावे, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष प्रदीप उजवने एवं समस्त पदाधिकारी, निर्णायकगण, कोच एवं मैनेजर, व्यायाम शिक्षकगण, एवं समस्त ग्रामवासियों की विशेष उपस्थिति रही।