Home समाचार छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के मनीष मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के मनीष मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित

39
0

राजनांदगांव (दावा)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के मनीष मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। नरेंद्र देव दास को 3 मत प्राप्त हुए, शंकर साहू को 20 मत प्राप्त हुए, शिव मिश्रा को 8 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 170 मत दिए गए, टोटल 192 मतदाता थे। जिसमें 139 वोट के साथ मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के निर्वाचित घोषित किया गया। समस्त छत्तीसगढ़ के 146 विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सभी संस्थापक सदस्य गण एवं समस्त पदाधिकारी गण सहायक शिक्षक साथियों का प्यार मिला।
मनीष मिश्रा ने आगे बताया कि किसी भी संगठन में लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव होता है, तो जीत और हार होती रहती है इसमें किसी प्रकार की हार वाली बात नहीं है और सभी को मिलजुल करके हमारी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए एकजुटता से काम करते हुए समस्त सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करानी है। प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन यादव भवन रायपुर में सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन अवसर पर राजनांदगांव जिले से रोशन साहू, रमेश साहू, मिलन साहू, भरत साहू, राजकुमार यादव, कीरतलाल गणवीर, हीरालाल मौर्य, खिलावन सिंह ठाकुर पदाधिकारियों सहित बहुत सारे शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here