Home समाचार हैण्डलूम हैण्डीक्राफ्ट एक्सपो में पहुंच रहे लोग, बढ़ रही है रौनक

हैण्डलूम हैण्डीक्राफ्ट एक्सपो में पहुंच रहे लोग, बढ़ रही है रौनक

41
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर के स्टेट हाईस्कूल ग्राउंड खैरागढ़ रोड में भारतीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपो में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंच रहे है। जिससे एक्सपो की रौनक बढ़ रहा है। एक्सपो में झांसी की बेडशीट, कश्मीरी सूट, साड़ी, कुर्ती एवं पश्मीना शॉल, स्पेशल बांदनी साड़ी, मेरठ खादी वस्त्र, बनारसी सिल्क साड़ी, कोलकाता साड़ी, स्पेशल टैटू एवं हजारों प्रकार के सामान लोगो को लुभा रहे है।
संचालक सुफियान अली ने कहा कि मौसम खुलते ही एक्सपो में लोग पहुंच रहे हैं। जिससे एक्सपो की रौनक बढ़ रहा है। ग्राहकों को झांसी की बेडशीट, बांदनी साड़ी व खादी वस्त्र लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग एक्सपो में पहुंचकर सेल का आनंद उठाने के अलावा खरीदी भी अपने मनचाहे तरीके से कर रहे हैं। एक्सपो में विशाल रेंज में कॉटन व सिल्क के कपड़े उपलब्ध है। इसके अलावा महिलाओं के लिए ज्वेलरी आयटम सहित अन्य जरूरत की चीजे किफायती दामों में दिया जा रहा है। जिसका अधिकाधिक रूप से लाभ उठाया जा सकता है। कपड़ों की विशाल रेंज मौजूद है। भदोही के कालीन एवं बनारसी सिल्क साडिय़ां, ड्रेस मटेरियल, कोलकाता की काथा सिल्क साडिय़ा, भागलपुरी सिल्क वस्त्र, कर्नाटक की पोचमपाली साड़ी, लखनवी, चिकन वर्क कुर्ती टॉप, पुंडुचेरी बेडसीट, खादी शर्ट, कश्मीरी कुर्ती टाप, सूरत की साड़ी, पानीपत बेड शीट सोफा कवर, हैदराबादी साड़ी, पंजाबी फूलकारी सूट एवं जूती तथा महिलाओं के लिए एक से बढक़र एक आर्टी फिशयल ज्वेलरी, आचार, मुखवास बच्चों के लिए इलेक्ट्रानिक व रंग-बिरंगे खिलौने सहित हर वर्गों के पंसदीदा विभिन्न प्रकार के सामान यहां किफायती दाम में उपलब्ध है।
श्री अली ने आगे कहा कि सेल रोज सुबह 11 से रात्रि 10 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहता है। साथ ही साथ बड़ा ग्राउंड होने के वजह से ग्राहकों को गाड़ी पार्किंग की पूर्ण सुविधा दिया गया है। उन्होंने शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से एक्सपो में पहुंचकर आनंद उठाने की अपील की है तथा लोगों से एक्सपो में एक बार पहुंचकर सेवा का मौका अवश्य दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here